शराब के शौकीनों की लगेगी लाटरी, सरकार की नई नीति में सभी ब्रांड की शराब मात्र 99 रुपए बोतल।

0

शराब के शौकीनों की लगेगी लाटरी, सरकार की नई नीति में सभी ब्रांड की शराब मात्र 99 रुपए बोतल।

दिल्ली सरकार की शराब नीति बीते वर्ष से काफी चर्चा में रही है हालांकि वहां का मामला कथित तौर पर आर्थिक अपराध से जुड़ा था लेकिन अब शराब नीति को लेकर एक बार फिर आंध्र प्रदेश की सरकार चर्चा में आ गई है यहां की सरकार ने सुर प्रेमियों के लिए दिल खोल कर ऑफर शुरू कर दिया है अब यहां सभी ब्रांड की शराब नई शराब नीति के तहत मात्र ₹99 बोतल दिए जाने का ऑफर शुरू होने जा रहा है सरकार की इस नीति की चर्चा अब पूरे देश में चलने लगी है और देश भर के सुरा प्रेमियों को अपने राज्य की सरकारों से इसी तरह नई शराब नीति लागू करके सस्ती शराब दिए जाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

सभी ब्रांड की शराब मात्र ₹99 बोतल।

चन्द्र बाबू नायडू की आंध्र प्रदेश की सरकार में नई शराब नीति लागू हो गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि नई शराब नीति के तहत 180 एम एल की बोतल सिर्फ 99 रुपये में जनता को बेची जाएगी इस नीति से शराब उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर शराब उपलब्ध होगी। नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों के स्थान और उनके संचालन से जुड़े कई नए नियम भी लागू किए गए हैं।

यह रहेगा नियम।

नई शराब नीति के तहत सरकार ने दुकानों, स्कूलों, कॉलेजों, और धार्मिक स्थलों से दूर शराब दुकानों को स्थापित किया जाएगा इसके साथ ही राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के आसपास की शराब दुकानों के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं, ताकि सुरक्षा और सामाजिक नियमों का पालन किया जा सके। माना जा रहा है कि सरकार की इस नीति का उद्देश्य राज्य में शराब बिक्री को नियंत्रित करना और उपभोक्ताओं के लिए इसे सुलभ बनाना है, नई शराब नीति में सामाजिक सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.