CG news: 83वें इंडियन रोड कांग्रेस में बोले खराब डीपीआर के कारण हो रहे सड़क हादसे : गडकरी
CG news: 83वें इंडियन रोड कांग्रेस में बोले खराब डीपीआर के कारण हो रहे सड़क हादसे :गडकरी
रायपुर. देश में हर साल सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। देशभर के इंजीनियर रोड निर्माण के लिए ऐसे डीपीआर बनाएं, ताकि रोड एक्सीडेंट कम हो। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में इंडियन रोड कांग्रेस के 83वें अधिवेशन के उद्धाटन पर यह बात कही। गडकरी ने कार्यक्रम में देशभर से आए इंजीनियर्स और आईआरसी के पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा, रोड इंजीनियरिंग में बहुत सुधार की जरूरत है। इसमें सुधार होगा, तो एक्सीडेंट भी कम होंगे। उन्होंने कहा, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे की सड़कों सहित फ्लाई ओवर, ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करनी चाहिए। इसमें समझौता किया तो निर्माण कार्य पर असर पड़ेगा और इसका नुकसान देश की जनता को भुगतना पड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के नए फोर लेन, टू लेन और फ्लाई ओवर निर्माण कार्यों को मंजूर करने की घोषणा भी की। जिसमें राजधानी रायपुर में चार फ्लाई ओवर, जगदलपुर, अंबिकापुर सहित छोटे मझोले शहरों को जोड़ने वाली टू-लेन सड़कें शामिल हैं।