मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कंपनियों पर उठाए सवाल मुनाफा 400% और वेतन में बढ़ोतरी 4% भी नहीं हो रही

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कंपनियों पर उठाए सवाल
मुनाफा 400% और वेतन में बढ़ोतरी 4% भी नहीं हो रही
प्राइवेट सेक्टर में वेतन में कम बढ़ोतरी से अब ग्रोथ को भी झटका लग रहा है। फिक्की जैसे उद्योग संगठनों से लेकर भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कॉरपोरेट सेक्टर में कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी नीति पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, फिक्की व क्वेश कॉरपोरेशन लिमिटेड के सर्वे में बताया गया है कि 2019 से 2023 के 4 साल में कंपनियों का मुनाफा 4 गुना (400%) तक बढ़ा, जबकि कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी 4% भी नहीं हुई। जबकि 2019 से 2024 तक खुदरा महंगाई क्रमश: 4.8%, 6.2%, 5.5%, 6.7% और 5.4% के साथ बढ़ती रही। यानी महंगाई के मद्देनजर, कर्मियों का वेतन असल में बढ़ने के बजाए इन चार सालों में घटा है। नागेश्वरन ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उद्योग जगत को अपने गिरेबां में झांकने के लिए कहा है। कॉरपोरेट सम्मेलनों में उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ी तो देश को भारी नुकसान हो सकता है। इसका खामियाजा भी अंतत: कॉरपोरेट सेक्टर को भी होगा।