CG पुलिस ने एक करोड़ ईनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों को किया ढेर मुठभेड़ जारी।
CG पुलिस ने एक करोड़ ईनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों को किया ढेर मुठभेड़ जारी।
छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है इस एनकाउंटर में 14 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ की जिला रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ के जवान और छत्तीसगढ़ कोबरा और उड़ीसा की विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त कार्यवाही में दर्जन भर से अधिक नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ गरियाबंद ज़िले में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है जिसमें दो महिला नक्सली भी बताई जा रही है इस एनकाउंटर कार्रवाई में एक करोड़ इनाम वाले एक नक्सली को मार गिराने का भी दावा किया जा रहा है। नक्सलियों के विरुद्ध जहां कार्यवाही की जा रही है वह इलाका गरियाबंद ज़िला छत्तीसगढ़ और ओड़िशा का बॉर्डर है.और मैनपुर थाना क्षेत्र लगता है इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी 14 से अधिक भी हो सकती है।
बता दें कि नक्सलियों के आतंक से छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित है और बीते 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के विस्फोट से दो जवान घायल हुए थे नक्सलियों के सफाए के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है यह कार्यवाही नक्सलियों के खिलाफ की जाने वाली बड़ी कार्यवाहियों में से एक मानी जा रही है, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार ने मार्च 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है इसी दिशा में सरकार काम भी कर रही है।
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है गरियाबंद जिले के जंगलों में पुलिस ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से 12 के शव भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भयंकर गोलीबारी भी की गई है बताया जाता है कि लगभग 1000 की संख्या में पुलिस के जवानों ने 60 नक्सलियों को जंगल में घेर लिया है इस आपरेशन में एक जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है और मुठभेड़ अभी जारी है।