देश

Breaking News: प्रधानमंत्री के काफिले की 4 स्पेशल कारों को देखने लगा हुजूम

एसपीजी सुरक्षा के बीच ट्रेन से सड़क पर उतरे पीएम के वाहन

Breaking News: चमचमातीं हुईं 4 लग्जरी कारें, आसपास मौजूद पुलिस बल और उन कारों को निहारने वहां जमा भीड़… जी हां ये नजारा जबलपुर रेलवे स्टेशन(Jabalpur Railway Station) के पार्सल विभाग के पास का है जहां दिल्ली से श्रीधाम एक्सप्रेस(Shridham Express) के जरिए जबलपुर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल होने वाली 4 कारों को भिजवाया गया है। कुछ देर रूकने के बाद इन कारों को एसपीजी की सुरक्षा(spg security) के बीच सड़क मार्ग से छतरपुर रवाना किया गया। जबलपुर रेलवे स्टेशन(Jabalpur Railway Station) में श्रीधाम एक्सप्रेस से जैसे ही ये 4 स्पेशल कारें उतरीं तो वहॉ मौजूद यात्रियों की निगाहें उन्हीं कारों पर थीं। फिर देखते ही देखते कुछ ही देर में लोगों के बीच ये चर्चा होने लगी कि ये सभी कारें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैं।

23 को छतरपुर पहुंचेंगे पीएम

जानकारी के अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आगामी 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन के तहत सुरक्षा को लेकर मप्र सरकार द्वारा तैयारियां कर लीं गईं हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) दिल्ली से 23 फरवरी को भोपाल तक प्लेन से आएंगें फिर वे भोपाल से helicopter के जरिए छतरपुर पहुंचेंगे। यहॉ हैलीपेड में उतरने के बाद PM को स्पेशल कार द्वारा सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button