अयोध्या का श्रीराम मंदिर केवल मंदिर ही नहीं भारत देश का दिग्दर्शन है: PM नरेंद्र मोदी।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 22, 2024Last Updated: January 22, 2024
1 minute read
अयोध्या का श्रीराम मंदिर केवल मंदिर ही नहीं भारत देश का दिग्दर्शन है: PM नरेंद्र मोदी।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज सोमवार, 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या का श्रीराम मंदिर केवल मंदिर ही नहीं संपूर्ण भारत देश का दिग्दर्शन है उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जायेगी ऐसा कहने वाले लोग परिपक्व भारतीय भारतीय समाज से परिचित नहीं हैं हम देख रहे हैं कि राम मंदिर आग नहीं ऊर्जा को जन्म दे रहा है PM मोदी ने कहा कि मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए और आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की आज के इस पल की चर्चा करेंगे. ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने कहा कि प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई मन भावुक है… निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है। रोम-रोम में राम रमे हैं…ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 22, 2024Last Updated: January 22, 2024