यहां बच्चे पैदा करने पर मिलता है माता पिता को इनाम, जितनी बार पैदा होंगे बच्चे उतनी बार मिलता है करोड़ों का ईनाम।

0

यहां बच्चे पैदा करने पर मिलता है माता पिता को इनाम, जितनी बार पैदा होंगे बच्चे उतनी बार मिलता है करोड़ों का ईनाम।

 

दुनिया भी कितनी अजब गजब है कि कहीं जनसंख्या विस्फोट देश के लिए बड़ी समस्या बनकर खड़ा है और जनसंख्या नियंत्रण के लिए उन देशों की सरकारें लगातार प्रयासरत हैं तो वही कुछ ऐसे भी देश हैं जहां बच्चा पैदा करने पर लाखों करोड़ों में इनाम दिया जाता है इस खबर में हम आपको आज यही बताने जा रहे हैं कि भारत और चीन जैसे देशों में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार तरह-तरह से योजनाएं चला रही है लोगों को कम बच्चे पैदा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है कम संतान सुखी इंसान की नियति से लोग अधिक बच्चा पैदा करने से पीछे हट रहे हैं नसबंदी के द्वारा सरकार जनसंख्या पर नियंत्रण करा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा भी देश है जहां बच्चे पैदा करने पर 10-20 लाख नहीं बल्कि एक बच्चा पैदा करने पर 62 लख रुपए की रकम माता-पिता को इनाम स्वरूप दी जाती है।

जितनी बार बच्चे पैदा होंगे उतनी बार मिलता है इनाम।

और इतना ही नहीं जितनी बार बच्चे पैदा करेंगे उतनी बार 62 लख रुपए उन्हें दिया जाएगा भले ही दुनिया भर में कई देशों में अलग-अलग समस्याएं हैं कोई आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है तो कोई संसाधनों की कमी से और भारत और चीन जैसे देशों में बढ़ती जनसंख्या बड़ी समस्या बनकर उभरी है तो वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जहां बच्चों की जन्मदर कम है जो उस देश के लिए एक बड़ी समस्या से कम नहीं है वह देश दक्षिण कोरिया है जहां की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी वहां के लोगों को बच्चे पैदा करने पर शानदार इनाम दे रही है इस दक्षिण कोरिया की कंपनी की चर्चा अब सोशल मीडिया में खूब हो रही है, जो अपनी कंपनी के कर्मचारियों को बच्चा पैदा करने पर इनाम के तौर पर 62 लाख रुपए ऑफर कर रही है यहां दिलचस्प बात यह है कि ये कोई एक बार का ऑफर नहीं है जितनी बार बच्चे पैदा होंगे उतनी बार 62 लाख रुपये का इनाम कंपनी अपने कर्मचारी को देगी।

स्कीम चलाकर जन्म-दर को दिया जाता है बढ़ावा।

कंपनी का मकसद है कि दक्षिण कोरिया में घट रही जन्म दर को बढ़ावा देना है बता दें कि दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर वाले दक्षिण कोरिया में जन्म-दर 0.78 है और वहां जन्म दर लगातार घटता ही जा रहा है इसी के चलते कंपनी इस तरह की स्कीम के ज़रिये वहां के लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है कंपनी द्वारा पूर्व में जारी प्रेस नोट में बताया गया था कि कंपनी में जिस भी कर्मचारी के घर में बच्चा पैदा होगा उसे 100 मिलियन कोरियन वॉन यानि करीब 62.34 लाख रुपये दिए जाएंगे इस स्कीम के बाद वर्ष 2021 से अब तक कंपनी 70 बच्चों के जन्म पर पैसे दे चुकी है ये फायदा पुरुष और महिला, दोनों ही कर्मचारियों को दिया जाता है इतना ही नहीं तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को किराये के घर और 1.8 करोड़ रुपये में से एक को चुनने की सुविधा दी जाती है कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ली जूंग कियुन का कहना है कि इस आर्थिक मदद से कर्मचारियों को बच्चे पालने में मदद मिलेगी और वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे जिससे देश में जन्म-दर बढ़ेगा।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.