देश
शिवकाशी पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 8 लोगों की मौत
शिवकाशी. तमिलनाडु के शिवकाशी में आज हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई. 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, इसे भारत के आतिशबाजी केंद्र के नाम से मशहूर शिवकाशी में वैध लाइसेंस के तहत संचालित किया जा रहा है. जहां आज अचानक विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना जोरदार था कि एक किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. वहीं, फैक्ट्री में जले हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 8 को मृत घोषित कर दिया। 12 की हालत को देखते हुए भर्ती किया गया।