Loksabha Election Results: भारतीय गठबंधन की बैठक आज, फैसला होगा- विपक्ष में बैठेंगे या सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

0

Loksabha Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और एनडीए को बहुमत मिल गया है। आगे की रणनीति तय करने के लिए भारत गठबंधन आज शाम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में यह तय होगा कि वह अपने लिए विपक्ष की भूमिका चुनेंगे या सरकार बनाने की कोशिशें शुरू की जाएंगी–Loksabha Election Results

बैठक आज शाम को होगी

जानकारी के मुताबिक ये बैठक आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होने वाली है. इसमें शामिल होने के लिए गठबंधन सहयोगियों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इंडिया अलायंस को कुल 204 सीटें मिली हैं और अगर उसे 270 का जादुई आंकड़ा छूना है तो उसे टीएमसी के साथ-साथ टीडीपी और जेडीयू के समर्थन की जरूरत होगी। आज शाम फैसला लिया जाएगा कि इन पार्टियों को सहयोग करना है या विपक्ष की भूमिका स्वीकार करनी है |

बैठक में निर्णय लिया जायेगा

बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि हम भारत गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का सम्मान करते हैं और बुधवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा कि वे गठबंधन बनाने का दावा पेश करेंगे या नहीं. सरकार है या नहीं. क्या वह टीडीपी और जेडीयू से किसी तरह का संपर्क करने जा रहे हैं | इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ये सभी फैसले भारत गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लिए जाएंगे. इसके बाद संभावना है कि आज की बैठक में भारत गठबंधन अपनी भूमिका तय कर सकता है………

Petrol Diesel Prices Today: चुनावी नतीजों के बाद कई राज्यों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जाने आज का ताजा कीमत

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.