CG news , रेल का इंतजार कर रहीं थीं 16 लड़कियां RPF को हुई शंका तो की गई पूछ-ताछ सच्चाई सामने आई तो उड़े होश।

0

CG news , रेल का इंतजार कर रहीं थीं 16 लड़कियां RPF
को हुई शंका तो की गई पूछ-ताछ सच्चाई सामने आई तो उड़े होश।

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करती एक साथ 16 लड़कियों को देख आरपीएफ को शंका हुई तो आरपीएफ के जवानों ने युवतियों से पूछतांछ शुरू कर दिया देखते ही देखते रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया सभी लड़कियां छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिले की निवासी बताई गई है जिन्हें काम दिलाने के बहाने दूसरे शहर ले जाने की तैयारी थी घटना बीते शनिवार के रात की है बताया गया है कि सभी युवतियों को कवर्धा से बस में बैठकर एक युवक राजनांदगांव रेलवे स्टेशन लाया था सभी लड़कियां ट्रेन के इंतजार में थी इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ की नजर युवतियों पर पड़ गई शंका के आधार पर आरपीएफ टीम ने युवतियों से पूछताछ शुरू कर दिया इस बीच सभी लड़कियों ने अलग-अलग तरह के जवाब दिए तो आरपीएफ पुलिस ने सभी लड़कियों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

यह निकला मामला।

सभी लड़कियों को अपनी अभी रक्षा में लेकर जब आफ ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युक्त ने बताया कि ग्राम कवर्धा के कुंदा निवासी योगेश चंद्राकर द्वारा तमिलनाडु बेंगलुरु एक एजेंसी में काम दिलाने ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना युवक ने ना तो पुलिस को दी थी और ना ही ग्राम पंचायत को और युवतियों की परिजनों से भी सहमति नहीं ली गई थी। वहीं आरपीएफ की टीम ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक घुमा फिरा कर बात कर रहा था और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया बेंगलुरु में किसी एजेंसी में क्या काम दिलाने ले जा रहा था इस बात का भी संतोषजनक जवाब युवक नहीं दे पाया। आरपीएफ पुलिस द्वारा युवक के आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले गए थे कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिलने पर पूछताछ के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

लड़कियों को किया गया परिजनों के सुपुर्द।

कवर्धा से बेंगलुरु काम करने जा रही सभी 16 लड़कियों आरपीएफ पुलिस ने बड़ी सतर्कता के साथ पकड़ लिया सभी युवतियों को सुरक्षित तरीके से स्थानीय सखी सेंटर पहुंचाया गया और कवर्धा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया अगले दिन रविवार को कवर्धा पुलिस द्वारा सभी युक्त के अभिभावकों को बताया गया जहां 12 लड़कियों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है तो वहीं चार लड़कियों को लेकर पुलिस टीम कवर्धा के लिए रवाना हो गई है देखा जाए तो इस घटना में आरपीएफ टीम ने बड़ी सूझबूझके साथ काम किया और लड़कियों के साथ होने वाली संभावित अनहोनी टल गई।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.