Share market: आज घरेलू शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछला, जाने

0

Share market: भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बाजार में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है। चुनाव नतीजों के दौरान बड़ी गिरावट और उसके बाद बाजार में तेज रिकवरी ने बाजार को फिर से अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। दरअसल, आज की बात करें तो शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज्यादातर शेयर हरे निशान में बढ़त दिखा रहे हैं, जबकि कुछ शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है–Share market

आज के टॉप गेनर्स

दरअसल, अगर आज भारतीय शेयर बाजार के टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें ओएनजीसी, लार्सन, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं। वहीं, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कोटक बैंक, डिविस लैब्स, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है। जबकि निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

7 जून को बाजार ने अब तक का उच्चतम स्तर बनाया

दरअसल, अगर आज के बाजार की बात करें तो आज बाजार में एक बार फिर उछाल आया है। इससे पहले 7 जून को रिजर्व बैंक द्वारा जीडीपी अनुमान बढ़ाने के बाद सेंसेक्स 76,795 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, दिन के अंत तक सेंसेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 76,693 पर बंद हुआ।

जानिए कैसा रहा कल का बाजार?

वहीं, अगर पिछले दिन की ट्रेडिंग पर नजर डालें तो 11 जून को बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली थी। दरअसल कल सेंसेक्स में 32 अंकों की गिरावट देखी गई, जिसके चलते सेंसेक्स 76,457 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 5 अंक बढ़कर 23,264 पर बंद हुआ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.