Indian Railway: जानिए भारतीय ट्रेनों में कब खत्म होगी वेटिंग लिस्ट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, तारिख भी बता दी?
Indian Railway: ट्रेनों में वेटिंग टिकट को लेकर दिक्कतों से जूझ रहे वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ट्रेनों में वेटिंग टिकट की समस्या को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। आने वाले दिनों में लोगों को 120 दिन पहले टिकट बुक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री ट्रेनों में सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्लान बताया है कि कैसे रेलवे तय समय सीमा में वेटिंग लिस्ट खत्म करने की तैयारी कर रहा है—Indian Railway
रेल मंत्री ने कहा कि देश की जनता को वेटिंग टिकट की समस्या से कब छुटकारा मिलेगा. उन्होंने कहा, ”भारत में हर दिन 22 हजार ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अगर हम हर दिन ट्रेनों की संख्या 3 हजार बढ़ा दें तो हम वेटिंग लिस्ट को पूरी तरह खत्म कर पाएंगे. वर्ष 2032 तक हम वेटिंग टिकट की समस्या को खत्म कर सकेंगे।
Construction of 40 thousand km of railway track continues
उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणा के मुताबिक इन तीनों कॉरिडोर को मिलाकर 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. यह जर्मनी जैसे विकसित देश के कुल रेलवे ट्रैक के बराबर होगा. नए रेलवे ट्रैक के निर्माण के अलावा जरूरत के मुताबिक मौजूदा रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण या अधिक ट्रैक बिछाए जाएंगे।
इसके साथ ही ट्रेनों के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन चारों कॉरिडोर के निर्माण में 9 साल लगेंगे. वंदेभारत सुविधाओं वाले 40,000 कोच बनाने में पांच साल लगेंगे। इस तरह वेटिंग लिस्ट खत्म होने में छह से सात साल लग जाएंगे. यानी साल 2030-31 तक लोगों को कन्फर्म टिकट मिल सकेंगे….