आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने कहा- ”दो या तीन बच्चे जरूरी हैं, लेकिन चार अच्छे हैं.”

0

जयपुर  . स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक और आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने बड़े परिवार की जरूरत जताते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि मैं यह नहीं कह रहा कि बच्चे पांच-छह हों, दो या तीन जरूर होने चाहिए और चार बच्चे हों तो अच्छा है। मंच की ओर से जयपुर में एक दिन पहले हुए कार्यक्रम में सतीश कुमार ने कहा कि, हमने काफी रिसर्च की है। 2047 तक हमें युवा जनसंख्या देनी है। हम बूढों का देश बनकर 2047 में नहीं जाना चाहते हैं। पहले कहा जाता था कि छोटा परिवार, सुखी परिवार, लेकिन अब हम कहते हैं बड़ा परिवार, सुखी परिवार।

 

स्टडी की है…

सतीश कुमार ने कहा कि- दुनिया के देशों की स्टडी की। उस देश की जीडीपी क्या थी, जहां युवा कम हुए। जीडीपी कम हुई या इसका कितना असर हुआ, ये सब स्टडी का हिस्सा हैं। घर में बच्चे भी हों, जवान भी हों, बुजुर्ग भी हों, वही अच्छा माना जाता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.