सिंगरौली न्यूज़ ||SINGRAULI NEWS||SINGRAULI HINDI NEWS ||SINGRAULI TODAY NEWS||Singrauli Collector News Today||singrauli breaking news
दूसरे व्यक्ति से स्कूल में पढ़वाने पर होगी कार्रवाई
सिंगरौली न्यूज़ . शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होने से ही विशेष पहल की जा रही है। कलेक्टर को जानकारी मिली है कि कुछ ऐसे शिक्षक हैं जिनकी पदस्थापना विद्यालयों में हुई है लेकिन शैक्षणिक कार्य न कर दूसरे व्यवसाय में लगे हुए हैं और अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को पढ़ाने के लिए विद्यालयों में भेज रहे हैं। ऐसे कृत्य करने वाले शिक्षकों का जो नाम बताएगा। उसे पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
समय पर कराएं गणवेश का वितरण
सिंगरौली न्यूज़ . शासकीय विद्यालयों में गणवेश वितरण समय पर कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिया है। आजीविका मिशन के डीपीएम को निर्देश दिया कि सभी शासकीय विद्यालयों में निर्धारित मापदंड के अनुरूप दो-दो सेट गणवेश का वितरण कराएं। जिन विद्यालयों में किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो तो एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।