REWA NEWS;महिला के बैग को ब्लेड से काटकर बदमाशों ने 7 लाख के गहने चुरा लिए

REWA NEWS; शातिर बदमाशों ने सफर के दौरान एक महिला के बैग से जेवर पार कर दिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है।
शुभा सिंह निवासी मऊगंज वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के लिए अपने मायके अमिलिया सीधी जा रही थी। हनुमना से बस में सवार हुई थी। उसके पास एक बैग था, जिसमें जेवर रखे हुए थे। बस के खलासी ने उनको बैग पीछे डिग्गी में रखने को बोला। पीड़िता ने उसे अपने पास रखने को बोला तो खलासी ने सुरक्षित रहने की जानकारी देकर जबरदस्ती बैग को डिग्गी में रखवा दिया। पीड़िता ने बैग की चेन में लाक लगाया था जिस पर आरोपियों ने बड़ी सफाई से उसके बैग में ब्लेड से काटकर अंदर रखे करीब सात लाख रुपए कीमत के जेवर पार कर दिए। इस दौरान किसी को भी घटना की जानकारी हुई। जब महिला अपने मायके अमिलिया पहुंची तो वहां बैग खोलकर देखा। बैग में रखे सारे जेवर गायब थे।