Rewa news अवैध प्रेम के चक्कर में महिला ने प्रेमी की सलाह पर अपने ही मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट।

Rewa news प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मासूम बेटे को उतार दिया था मौत के घाट।
72 घंटे के अंदर सनसनीखेज अंधी हत्या का एएसपी रीवा ने किया खुलासा।
रीवा एएसपी विवेक सिंह लाल ने एक अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनांक 15.07.24 को देर रात सूचना मिली कि थाना क्षेत्र पनवार के ग्राम नष्टिगवा में आदित्य गुप्ता उम्र 13 वर्ष की लाश घर के बगल में पड़ी हुई हैं जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा गला घोटकर हत्या करना बताया गया इसके बाद थाना पनवार में अपराध क्रमांक 109/24 धारा 103 (1),238 भारतीय न्याय संहिता B.N.S. वर्ष 2023 के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभौरा रूपेन्द्र कुमार धुर्वे के नेतृत्व में थाना प्रभारी पनवार प्रवीण उपाध्याय, थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिहं बघेल की संयुक्त टीम गठित की गई पुलिस की विवेचना शुरू हुई दौरान घटना की परिस्थितियों को देखते हुए परिस्थितिजन साक्ष्य एकत्र करते हुए मुखबिर तंत्र को फैलाया गया, एफएसएल टीम से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई, पूंछ-तांछ में मृतक अदित्य गुप्ता की माँ रीना गुप्ता द्वारा लगातार अपने बयान को बदल-बदल कर बताया जा रहा था। जिसके संबंध में मुखबिर ने भी इसके साथी जाहिर अली उर्फ मुन्ना के बारे में बताया जिसमें मुन्ना को भी तलब कर घण्टों पूछताछ की गई जिसमें दोनो के बयानों में काफी विरोधाभाष था।
पुलिस ने संदेहियों से उगलवा सच।
पुलिस ने दोबारा जब कड़ाई से पूंछ-तांछ शुरू की तो रीना गुप्ता टूट गई और घटना कारित करना स्वीकार किया तथा घटना के संबध मे बताई कि मेरा प्रेम प्रसंग जाहिर अली उर्फ मुन्ना निवासी वार्ड क्र 02 थाना क्षेत्र सेमरिया से चल रहा था जिसके बारे मे मेरे लडके आदित्य गुप्ता को पता चल गया था जिसके कारण लड़का मुझसे झगड़ने लगा था बीते दिनांक 14.07.24 को मैं अपने प्रेमी से मिलने सतना जा रही थी तभी लड़का बहुत बुरा-भला कहा और जब दिनांक 15.07.24 को सतना से वापस लौटी तब भी आदित्य ने गाली-गलौज और लड़ाई झगड़ा किया इस घटनाक्रम के बारे में प्रेमी को फोन पर बताया तो उसने घटना के लिए उकसाया और उसके बताए अनुसार गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर घर के बगल में लाश रख दी थी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रीना गुप्ता पति रामबाबू गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी नष्टिगवाँ थाना पनवार जिला रीवा और जाहिर अली उर्फ मुन्ना पिता रहीम अली उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका।
इस अंधी हत्या का 72 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने वाली पुलिस को रीवा पुलिस अधीक्षक ने ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पनवार प्रवीण उपाध्याय, थाना प्रभारी डभौरा ऋषभ सिहं बघेल, सउनि, शोभा सिंह, सउनि. राजेश मिश्रा एवं थाना डभौरा प्र.आर. दुर्गा थाना जवा, प्र.आर. ब्रजेन्द्र सिंह, प्र.आर. ब्रजभान सिंह,प्र.आर. तुलसीदास (थाना डभौरा) आर. 1047 कमल किशोर शर्मा,आर. 552 शंभू विन्द,आर194 राकेश वर्मा, आर. रिन्कू, म.आर. कनिष्का, म.आर. दुर्गा, आर. 1132 अंकित दुबे थाना सेमरिया सैनिक चन्द्रप्रसाद एवं थाना डभौरा कि समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है