Rewa news, हाईवे सड़क गढ़ से भटवा मार्केट स्टेट हाईवे को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क का हाल बेहाल।

0

Rewa news, हाईवे सड़क गढ़ से भटवा मार्केट स्टेट हाईवे को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क का हाल बेहाल।

 

मामला – मनगवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मार्केट भटबा, बांस, माल, लौरी होते हुए गढ़ मार्केट तक पहुंच मार्ग का।

मिली जानकारी की मुताबिक जिला मुख्यालय रीवा से स्टेट हाईवे की सड़क जो बैकुंठपुर, लालगांव, भटबा होते हुए कटरा मार्केट से निकलने वाली नेशनल हाईवे सड़क में मिल जाती है।
इसी तरह रीवा मुख्यालय से नेशनल हाईवे जो मनगवा होते हुए गढ़ मार्केट से आगे प्रयागराज को निकल जाती है। इन्हीं के बीच गढ़ मार्केट के अंदर से ग्राम पंचायत लोरी, ग्राम पंचायत रक्सा माजन, ग्राम पंचायत बांस होते हुए स्टेट हाईवे सड़क बटवा मार्केट को यह ग्रामीण सड़क जोड़ती है, इस सड़क से लगभग प्रतिदिन हजारों वाहन गुजारा करते हैं आपको बता दे यह सड़क जैसे ही ग्राम पंचायत बांस पहुंचती है कुछ दूर चलने के बाद करीब 300 मी अधूरा निर्माण कार्य होने से वहां पर जल भराव बना रहता है आपको बता दें आए दिन लोग बरसात के मौसम में जल भराव होने के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं यह सड़क स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे सड़क को लगभग 8 किलोमीटर रन करके जोड़ती है।
इस सड़क का इस्तेमाल दो पहिया वाहन से लेकर हाईवे तक करते हैं जहां पर सड़क खराब है उस जगह के आम नागरिक परेशान रहते हैं। चुकी जल भराव के कारण उनके घर में पानी घुस जाता है आपको बता दे जब इस सड़क का निर्माण कई वर्षों पहले किया गया था तो निर्माण एजेंसी द्वारा 300 मी लगभग केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया था। जिससे जमीन कटती है और 2 से लेकर 3 फीट के गड्ढे हो गए, बाकी सड़क डामरीकरण से बनाई गई थी यहां पर डामरी करण न होने से राहगीर सहित सड़क के पास निवास करने वाले ग्रामीण तीन महीने अत्यधिक परेशानियों का सामना करते हैं।

सांसद विधायक बड़े अधिकारी इसी सड़क से कई बार गुजरे होंगे लेकिन इस सड़क के दुर्दशा पर उनका ध्यान आकर्षण नहीं हुआ यह बड़े दुख की बात है।

आपको बता दे, इस सड़क का इस्तेमाल कई प्रशासनिक अधिकारी करते हुए निकलते हैं जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं सड़क की हालत से सभी वाकिप है लेकिन सवाल यह उठता है की मात्रा 300 मीटर की सड़क का निर्माण करा पाना क्या इनके बस की बात नहीं है या फिर जानबूझकर अनजान है।

क्या कहना है स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी का।
हमने पहले भी जिला पंचायत प्रशासन को अवगत कराया था एक बार फिर इस मामले का ध्यान आकर्षण करना चाहते हैं कि कृपया वीडियो को देखें और सड़क की दुर्दशा को देखें और इसका निर्माण कार्य है संबंधित विभाग को निर्देशित करें जिससे आमजन मानस सुलभ रास्ते का इस्तेमाल कर सके और जो दुर्घटनाएं होती हैं वो ना हो वीडियो के माध्यम से जिला प्रशासन सहित मनगवा विधायक सहित सांसद रीवा से अनुरोध करते हैं कि इस सड़क का मरम्मत करवाने का कष्ट करें जिससे आमजन सहित निकलने वाले राहगीर को किसी अनहोनी का शिकार न होना पड़े।

वही सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत अग्निहोत्री जी ने प्रशासन से अनुरोध किया है जहां यह सड़क खराब है ग्राम पंचायत बांस में लगभग 300 मी पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया जाए जिससे यहां पर रुकने वाला पानी की समस्या का समाधान हो जाए। और यह सड़क चलने लायक हो जाए यही हमारी प्रशासन से मांग है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस मामले में जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन मैं बैठे वरिष्ठ अधिकारी कब तक इस मामले में संज्ञान लेंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.