Bhopal news: सत्ता व संगठन की किरकिरी कराने वाले तलब, आज होगी पेशी

0

Bhopal news: सत्ता व संगठन की किरकिरी कराने वाले तलब, आज होगी पेशी

भोपाल. अपनों द्वारा कराई जा रही किरकिरी से सत्ता व संगठन का पीछा नहीं छूट रहा है। पहले कुछ मौजूदा व पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करने पर सवाल उठाए। यह मामला शांत हुआ ही था कि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक द्वारा दागी को प्रतिनिधि बनाने व राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा अपनी ही पार्टी के सांसद को अधिक सम्मान मिलने पर स्कूल की मान्यता खत्म कराने से जुड़े घटनाक्रमों ने पार्टी को कटघरे में खड़ा कर किया।

ये घटनाएं यही नहीं रूकी, बल्कि कांग्रेस आकर से भाजपा की टिकट पर देवरी से विधायक चुने गए बृजबिहारी पटेरिया ने इस्तीफा देकर और मऊगंज विधायक ने पुलिस के सामने दंडवत कर पूरे तंत्र को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। अब मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का डॉक्टरों को धमकाना व पुलिस के साथ अभद्रता करना और आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बेटे विशाल द्वारा जवान की पिटाई ने अनुशासन की धज्जियां उड़ा दी है।

 

यहां गच्चा खा रहा सत्ता व संगठन ऱ्-

सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी और कुछ नेता पुत्रों द्वारा तोड़े गए अनुशासन ने विपक्ष के आरोपों को हवा दी है।

राजनीतिक मामलों के जानकारों का कहना है कि सत्ता व संगठन को चाहिए कि जिन नेताओं ने बयानबाजी की है या कर रहे हैं, उसके पीछे कितनी सच्चाई थी, इसकी तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित की जाए। इस आधार पर संबंधितों से वन-टू-वन बातचीत की जाए। लेकिन यह काम दोनों स्तर पर होता कम दिखाई दे रहा है। केवल समझाइश तक मामला सिमटकर रह जाता है। कई बार यह भी हो रहा है कि नेता खरा बोलते हैं और उस अनुरूप गुस्सा जाहिर करने कदम भी उठाते हैं जिसे सत्ता व संगठन के बैठे लोग किसी न किसी साजिश से जोड़ देते हैं और समस्या पर फोकस छूट जाता है।

 

ये 3 विधायक होंगे पेश

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को तीन विधायक संगठन के सामने पेश होंगे। इनमें देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया, मऊगंज के प्रदीप पटेल और नरयावली के प्रदीप लारिया शामिल है। इनसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा वन-टू-वन बात करेंगे।

चर्चा में रहे ये नेता
पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक गोपाल भार्गव द्वारा विजयादशमी के पूर्व दुष्कर्म की बढ़ोतरी का जिक्रकर सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया।

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, कांग्रेसियों को भाजपा में शामिल करने के बाद लगातार ज्वलंत मुद्दों पर बोल रहे हैं।

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने खुले मंचों पर अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाया, शिकायत भी की।

विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने जान पर खतरा बता सुरक्षा मांगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.