रीवा
Mauganj news:शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का भव्य शुभारंभ!

Mauganj news:शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का भव्य शुभारंभ!
मऊगंज। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम दिनांक 7 नवंबर 2024 को एड. महेश चंद्र राल्ही अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. सोमदत्त पाण्डेय प्राचार्य की अध्यक्षता में भव्य शुभारंभ हुआ । विशिष्ट अतिथि के तौर पर एड. श्रीमती अर्चना सिंह उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा कुमारी पलक मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 22 विभिन्न विधाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कल 8 नवंबर 2024 को एकल नृत्य, समूह नृत्य सहित शेष विधाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाएगा।