Rewa news:शराब पीने को पैसा नहीं देने पर नुकीले औजार से हमला, तीन गिरफ्तार!

Rewa news:शराब पीने को पैसा नहीं देने पर नुकीले औजार से हमला, तीन गिरफ्तार!
सिटी कोतवाली थाने के बेलदार मोहल्ला की घटना
रीवा . शराब पीने को पैसा न देने पर आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख से खून निकलने लगा। बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी को भी धमकाया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है।
सिटी कोतवाली थाने के बेलदार मोहल्ला निवासी विनोद बेलदार जवा विर्सजन करने रानी तालाब जा रहा था। इस दौरान विनोद बेलदार, रामसिंह बेलदार सहित अन्य लोगों ने युवक को रोक लिया और उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपए मांगे। युवक ने शराब पीने को पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने सरेराह उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी आंख से खून बहने लगा। शोर शराबा सुनकर पत्नी सुनीता आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज की और धमकाते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरतार कर लिया जिनमें विनाद बेलदार, रामसिंह बेलदार व एक नाबालिग शामिल है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि शराब पीने को पैसा न देने पर आरोपियों ने मारपीट की थी।