Rewa news:आफिस हटाने पर सवाल उठाने वाले प्रभारी को हटाया!

0

Rewa news:आफिस हटाने पर सवाल उठाने वाले प्रभारी को हटाया!

 

 

 

 

 

कृषि विभाग के जेडी ने प्रभार बदलने का दिया आदेश

रीवा . शहर के कोठी कंपाउंड परिसर में स्थित शिवमंदिर के निर्माण एवं विस्तार के चलते मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को हटाया जाना है। इस संबंध में कुछ दिन पहले ही तय किया गया है कि प्रयोगशाला को किसी दूसरी जगह पर स्थापित किया जाएगा।

 

 

 

 

मामले में प्रयोगशाला प्रभारी सहायक संचालक कृषि डॉ. बीपी सिंह ने कई तकनीकी अड़चनें बताकर संयुक्त संचालक और उप संचालक को पत्र लिखकर कहा था कि त्वरित रूप से कार्यालय शिट करना उचित नहीं है। अब संयुक्त संचालक कृषि ने आदेश जारी करते हुए नई पदस्थापना के आदेश दिए हैं। जिसमें सहायक संचालक कृषि डॉ. बीपी सिंह को सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी के प्रभार से हटाकर कृषि विस्तार प्रशिक्षण केन्द्र कुठुलिया के प्राचार्य के साथ ही बीज एवं उर्वरक परीक्षण अधिकारी के तौर पर कुठुलिया में पदस्थ किया गया है। जेडी आफिस में पदस्थ प्रीति द्विवेदी को मिट्टी परीक्षण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। एसएडीओ रुचिका मिश्रा को सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी की जिमेदारी सौंपी गई है। मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला हटाए जाने को लेकर तकनीकी अड़चनें बताकर बीपी सिंह ने अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा था। मामले में शहर के निवासी अनुपम पांडेय ने संभागायुक्त एवं कृषि के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है, कहा है कि तबादले में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.