रीवा

Rewa news:डीआरआइ बन उतरवाए जेवर, बैग में रखने के बहाने किया पार सिंधी चौराहे की घटना!

Rewa news:डीआरआइ बन उतरवाए जेवर, बैग में रखने के बहाने किया पार सिंधी चौराहे की घटना!

 

 

 

 

 

रीवा . शहर में ठगी करने वाली गैंग फिर सक्रिय हो गई है। इस बार बदमाशों ने डीआरआई साहब बनकर एक व्यक्ति को झांसा दिया और उसके जेवर उतरवाकर बैग में रखने के बहाने चुरा लिए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी चौराहे के पास हुई। पीड़ित मधुमासचंद्र सोनी सराफा बाजार में किसी काम से जा रहे थे। सिंधी चौराहे के पास एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और कहा कि डीआरआई साहब ने उन्हें बुलाया है। जब पीड़ित उसके पास गए तो आरोपी ने उनका बैग खोला और सोने की चेन व दो अंगूठियां देखकर उन्हें उतारने को कहा। झांसा देकर बदमाशों ने पीड़ित से जेवर उतारने के बाद उन्हें पन्नी में लपेटकर बैग में रखने को कहा। इस दौरान बदमाशों ने जेवरों को पार कर दिया। कुछ दूर जाकर पीड़ित ने बैग खोला तो जेवर गायब थे। उन्होंने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

 

 

 

 

डिग्गी से पार हो गए 3.50 लाख रुपए
सेमरिया के कोलवार निवासी मनोज तिवारी को उसके सुरेन्द्र प्रसाद ने खाते से निकालकर 3.50 लाख रुपए दिए थे। युवक रुपए डिग्गी में रखकर रीवा धान दरने वाली मशीन खरीदने जा रहा था। मोहरवा मोड़ के समीप रुका था। उसके बाद स्कूल उठाकर मामा के घर पहुंचा जहां डिग्गी खोलकर देख तो रुपए गायब थे। आशंका है कि मोहरबा मोड़ के समीप किसी ने रुपए पार कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button