Mauganj news:खाद के लिए उमड़ी भीड़ किसानों में झड़प, बुलानी पड़ी पुलिस!

0

Mauganj news:खाद के लिए उमड़ी भीड़ किसानों में झड़प, बुलानी पड़ी पुलिस!

 

देखिए ग्राउंड रिपोर्ट 👇

 

 

 

 

28 नवंबर व 1 दिसंबर को आएगी रैक

रीवा. जिले में खाद का पूर्व भंडारण नहीं होने के कारण समस्या बरकरार है। जवा, मऊगंज सहित जिन डबल लॉक में खाद अभी बची है वहां किसानों की लंबी कतार लग रही। किसान किसी तरह खाद लेने की जद्दोजहद करते देखे जा रहे हैं। करहिया मंडी स्थित डबल लॉक में यह कहकर किसानों को टोकन दे दिया कि 27 नवंबर को रैक आएगी और उनको खाद मिल जाएगी, लेकिन जिला प्रशासन ने फिर स्पष्ट किया है कि रीवा में अब खाद की अगली रैक 28 नवंबर और 1 दिसंबर को आएगी। बता दें कि जिले के गोदामों में डीएपी और यूरिया खाद भारी कमी है। कृषि समितियों में भी खाद नहीं है। अभी दो दिन पहले करहिया मंडी के डबल लॉक में तो खाद के लिए मारामारी हो गई थी। खाद की लाइन में लगी महिला किसान बेहोश हो गई थी और अफरा-तफरी मचने से पुलिस बुलानी पड़ी थी। किसी तरह किसानों को समझाया गया और उनको टोकन बांट दिए गए, लेकिन अब प्रशासन का कहना है कि अब अगली रैक 28 को आएगी तभी किसानों को खाद मिल पाएगी। किसान संघ के संयोजक शोभनाथ कुशवाहा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य रामजीत सिंह सहित किसान रावेन्द्र सिंह, चन्द्रमणि तिवारी आदि ने बताया कि किसान अब टोकन लिए घूम रहे हैं, लेकिन खाद नहीं है। प्रशासन समय पर खाद का इंतजाम नहीं कर पा रहा है, जिससे बोवनी लेट होगी।

 

 

 

 

 

रीवा. मऊगंज में खाद के लिए मारामारी हो रही है। सोमवार को जैसे ही खाद का वितरण शुरू हुआ, खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और कुछ किसानों के बीच झड़प भी हो गई, जिससे एसडीएम को सूचना देकर पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यवस्था बनाई और एकल खिडक़ी से खाद वितरित की गई। सहकारी विपणन खाद भंडारण मऊगंज में सुबह खाद का वितरण शुरू किया गया था, लेकिन सुबह से ही लाइन में लगे किसान पहले खाद पाने के लिए खिडक़ी पर चढ़ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। एसडीम को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची।

 

 

 

 

 

पुलिस ने लाइन लगवाकर खाद वितरित करवाई। गोदाम प्रभारी ने कहा कि शुक्रवार को खाद उतरी है, जिससे बड़ी संख्या में किसान खाद लेने जमा हो गए। वहीं खाद लेने पहुंचे किसान रामकिशोर पटेल, बंसमणि यादव, सूरज मिश्रा, प्रवीण सिंह, रमेश पटेल आदि ने बताया कि देर से खाद का वितरण किया जा रहा है और एक ही खिडक़ी से वितरण व्यवस्था बनाई गई है, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी।

 

 

 

 

यहां गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्ध है। दो-चार दिन में सभी किसानों तक खाद पहुंच जाएगी। आज खाद लेने किसानों की भीड़ ज्यादा रही, जिससे पुलिस का सहयोग लेना पड़ा।

त्रिभुवन प्रसाद नापित, गोदाम प्रभारी मऊगंज

रीवा में 28 नवंबर और एक दिसंबर को खाद की दो रैक आ रही हैं। जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जाएगी। किसान अपनी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खाद क्रय करें। जिले को खाद की रैंक लगातार प्राप्त हो रही है।

सपना त्रिपाठी, अपर कलेक्टर रीवा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.