Rewa news:सांस्कृतिक एवं साहित्यिक धरोहरें ही हमारी पहचान!

Rewa news:सांस्कृतिक एवं साहित्यिक धरोहरें ही हमारी पहचान!
कन्या महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परपरा श्रृंखला का समापन
रीवा . कन्या महाविद्यालय में 25 अक्टूबर से शुरू हुए भारतीय ज्ञान परंपरा पर केन्द्रित कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर आयोजित व्यायान में मुय अतिथि कुलपति प्रो. राजकुमार आचार्य रहे। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विभा श्रीवास्तव ने की।
इस अवसर पर मुय अतिथि प्रो. आचार्य ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक एवं साहित्यिक धरोहरें, हमारे रीति-रिवाज और जीवन शैली ही हमारी पहचान है। प्राचीनकाल से भारत अपने वैभव के साथ विश्व के शिखर पर आसीन रहा है। जरूरत है कि हम अपने माता-पिता, गुरु, राष्ट्र और संस्कृति के प्रति समान रखे। मुय वक्ता डॉ. महेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में विंध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। विशिष्ट अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति को आत्मसात करना होगा। इस अवसर पर डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. शशि सिंह, डॉ. आशुतोष द्विवेदी, डॉ. महेन्द्रमणि द्विवेदी, डॉ. सरोज गोस्वामी सहित छात्राएं मौजूद रहीं।