Mauganj news हनुमना पुलिस ने सामुहिक बलात्संग मे फरार आरोपी व विधिविरूद्ध बालिका को प्रयागराज व अमिलिया से गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे।
Mauganj news हनुमना पुलिस ने सामुहिक बलात्संग मे फरार आरोपी व विधिविरूद्ध बालिका को प्रयागराज व अमिलिया से गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे।
मऊगंज .श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज रसना ठाकुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री अनुराग पाण्डेय, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरी. अनिल काकड़े के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने दिनांक 07/12/24 को फरार आरोपी व विधिविरूद्ध बालिका को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 25/11/2024 को पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 538/24 -धारा 137(2),87,65(1), 64(2) (एम), 70 (1), 351 (3) बी.एन.एस, 5/6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया था। दौरान विवेचना आरोपी राजेन्द्र केवट उर्फ राजेश एवं आरोपी चालक वीरेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ पंडित दोनो निवासी शिवराजपुर थाना नईगढी को दिनांक 27/11/2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था। मामले के अन्य आरोपी रामायण केवट पिता स्व. नचकऊ केवट उम्र 24 साल को प्रयागराज उ.प्र. एवं विधिविरूद्ध बालिका को अमिलिया जिला सीधी से दिनांक 07/12/2024 कर न्यायालय पेश किया गया।
पंजीबद्ध अपराध
538/24 धारा 137 (2), 87,65 (1), 64 (2) (एम), 70 (1), 351 (3) बी.एन.एस, 5/6 पाक्सोएक्ट
गिरफ्तार शुदा आरोपी
1. रामायण केवट पिता स्व. नचकऊ केवट उम्र 24 साल
2. विधिविरूद्ध बालिका दोनो निवासी तिलया थाना हनुमना जिला मऊगंज (म.प्र.)
महत्वपूर्ण भूमिका
निरी. अनिल काकड़े थाना प्रभारी हनुमना, उपनिरी पार्वती देवी, उपनिरी यू.बी सिह उपनिरी संतोष सिह, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, प्रआर अतुल तिवारी, आर. दिवाकर सिह, अविनाश सिह, विकास सिह, संजीव यादव, मनीष पाण्डेय, देवप्रतापसिह, धीरेन्द्र द्विवेदी, पवन साहनी, मनीष सिह, मआर सीमा मिश्रा एवं सायबर टीम मऊगंज से प्रआर. विमलेश कुशवाहा, आर. नितिन शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।