रीवा पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए 25 लाख की नशीली कप सीरप कोरेक्स सहित नशे के 07 सौदागरो को किया गिरफ्तार..

0

रीवा पुलिस टीम ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई करते हुए 25 लाख की नशीली कप सीरप कोरेक्स सहित नशे के 07 सौदागरो को किया गिरफ्तार..

विराट वसुंधरा
मनोज सिंह (क्राईम न्यूज़ ब्यूरो) रीवा

🛑  रीवा : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के. पी. वैकाटेश्वर राव (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मनगवां के.एस. द्विवेदी के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना मनगवां पुलिस बल एवं सायबर सेल रीवा ने मिलकर नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है,

रीवा पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले कि दी जानकारी

घटना क्रम 01..

दिनांक 7.10.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इलाहाबाद तरफ से कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250 में नशीली कफ सीरप कोरेक्स की बड़ी खेप थाना मनगवां क्षेत्र में लेकर आ रहा है, प्राप्त सूचना पर एसडीओपी सिरमौर के नेतृत्व में थाना मनगवां व सायबर सेल रीवा की टीम द्वारा इनपुट के आधार पर थाना मनगवां क्षेत्र के ग्राम कुंईया नहर के पास से नशीली कफ सौरप ओनेक्स की बड़ी खेप उतरते ही रेड की कार्यवाही कर मौके से कंटेनर क्रमांक MH 04 KU 4250. ट्रैक्टर MP 17 BB 5828 B एक बोलेरो क्रमांक MP 65 BB 0310 सहित 64 पेटी कुल 7680 शीशी कप सीरप जप्त की गई, तथा मौके से आरोपी… 01. रावेन्द्र उर्फ रवि पटेल /पिता तुलसीदास पटेल उम्र 28 वर्ष, 02. आदित्य पटेल /पिता मोतीलाल पटेल उम्र 27 वर्ष, 03. हर्षलाल पटेल/ पिता मोतीलाल पटेल उम्र 25 वर्ष तीनो नि. कुईया कला थाना मनगवां, 04. देवीदास कोटरे /पिता राजाराम कोटरे उम 34 वर्ष नि. अंजूर भिवडी याना ठाणे महाराष्ट्र, 05. प्रफुल्ल कुमार पटेल उर्फ गोलू /पिता अवधेश प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष नि. कुईया खुर्द थाना मनगवां, 06. सतीश सोंधिया /पिता रामाधार सोधिया उम्र 36 वर्ष नि. तमहा थाना मनगवां जिला रीवा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई है,

दूसरा घटना क्रम..

दिनांक 07.10.2023 को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तमहा चौकी मनिकवार क्षेत्र में संतोष सिंह उर्फ संजू सिंह के घर में भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप रखी हुई है, मुखविर की सूचना पर थाना मनगवां पुलिस व सायबर सेल रीवा कार्यवाही करते हुये बताये गये स्थान पर घेरा बन्दी कर रेड कार्यवाही की गई, जो आरोपी संतोष उर्फ संजू मौके से फरार हो गया, आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में अवैध नशीली कफ सीरप 32 कार्टून कुल 3840 नग शीशी जप्त की गई है, अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी की पत्नी प्रिया सिंह /पति संतोष सिंह उम्र 36 नि. ग्राम महा चौकी मनिकवार को गिफ्तारकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है,

इस तरह रीवा पुलिस द्वारा एक ही दिन में दो जगहों पर नशे पर प्रहार करते हुए करीब 1 करोड रुपये का मशरुका जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है,

जप्त मसरुका…11520 नग नशीली कफ सिरप कीमत 25 लाख रु. व 01 कंटेनर, 01 ट्रैक्टर, 01 बोलेरो वाहन कुल कीमत लगभग 75 लाख रु.,

कार्यवाई टीम में..

सिरमौर Sdop उमेश प्रजापति, निरी. रूपलाल उइके थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरी. अनूप कुमार उईके थाना प्रभारी मनगवा, निरी. वीरेन्द्र सिंह प्रभारी सायबर सेल, उनि मृगेन्द्र सिंह सायबर सेल, उनि. कन्हैया सिंह बघेल, प्रआर. शरद सिंह, प्रआर. शिवाजीत, आर अरुण चौबे, प्रधान आरक्षक के पी सिंह, प्रआर रामदरस पटेल, प्रआर आशीष सिंह, प्रआर, विनोद तिवारी, प्रआर, कैलाश पटेल, आरक्षक जीतेंद्र सैन, आरक्षक पीयूष मिश्राआर आर मानेन्द्र शर्मा, मुहिउद्दीन खान, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सायबर सेल टीम कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.