रीवासिटी न्यूज
Rewa news:वीर बाल दिवस पर रक्तदान!

Rewa news:वीर बाल दिवस पर रक्तदान!
रीवा . बीरबल दिवस के अवसर पर बिलाबोंग प्रबंधन ने रेडक्रॉस और सामाजिक संगठनों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सर्वाधिक बिलाबोंग स्कूल के शिक्षक और स्टॉफ के लोगों का योगदान रहा। शिविर में अभिभावकों ने भी भाग लिया। रक्तदान में जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी सहित रेडक्रास के अध्यक्ष प्रभाकर चतुर्वेदी, परमजीत सिंह डंग, स्लेशा शुक्ला, स्कूल के डायरेक्टर आशीष ककवानी, प्राचार्य एरिक स्वामी, मनदीप कौर का सहयोग रहा। प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।