Rewa news:पहचान छिपाने पत्थर पटककर युवक की हत्या खिंचा सनका!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/02/c53ec761_2144188_P_7_mr.jpg)
Rewa news:पहचान छिपाने पत्थर पटककर युवक की हत्या खिंचा सनका!
रीवा. अज्ञात युवक की किसी ने देर रात निर्मम हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने सिर पर पत्थर पटककर चेहरा बिगाड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
घटना सिविल लाइन थाने के ट्रांसपोर्ट नगर की है। बुधवार की रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी उसको सड़क से घसीटकर करीब 30 फिट दूर गली में लेकर गए और वहां पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार की सुबह एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया था। पास में ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था। पुलिस ने युवक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला। उक्त युवक की पहचान मिटाने के लिए आरोपियों ने सिर को पत्थर से कुचल दिया था, जिससे चेहरा खराब हो गया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक की पहचान करने प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक कहीं बाहर का रहने वाला है, जिसकी यहां हत्या हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
पहचान के लिए थानों को भिजवाई सूचना
उक्त युवक की पहचान के पुलिस ने सभी थानों को सूचना भिजवाई है। उसके पास मोबाइल व कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए सभी थानों को सूचना भिजवाई है। फिलहाल पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है। पहचान नहीं होने पर पुलिस युवक का अंतिम संस्कार कराएगी।
सीसीटीवी में एक आरोपी घसीटते हुए हुआ कैद
घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक आरोपी कैमरे में कैद हुआ है, जो उसे घसीट रहा था। अंधेरा होने की वजह से युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसकी पहचान के लिए दूसरे स्थानों के भी कैमरे पुलिस चेक कर रही है।
एक युवक का शव ट्रांसपोर्ट नगर में मिला है। उसकी पत्थर से सिर कुचलने की जानकारी सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। युवक के पास पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा