Rewa news:युवक फंदे पर झूला,घर में चल रही थी शादी की चर्चा!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2025/01/0680012e_2080705_P_28_mr.jpg)
Rewa news:युवक फंदे पर झूला,घर में चल रही थी शादी की चर्चा!
रीवा . घर में शादी की चर्चा चल रही थी और युवक ने देर रात घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन वजहों से उठाया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वेदप्रकाश सोंधिया पिता किशनलाल (33 वर्ष) निवासी कोठी कम्पाउंड थाना सिविल लाइन ने बुधवार की रात यह आत्मघाती कदम उठाया। वह स्टील की रेलिंग लगाने का काम करता था। रोज की तरह बुधवार की रात करीब 12 बजे घर आया और कमरे में जाकर फंदा लगा लिया।
जब मां उसे देखने पहुंची तो वह फंदे पर झूल रहा था। तत्काल परिजनों ने उसे नीचे उतारा लिया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की घर में शादी की चर्चा चल रही थी और उसने यह कदम उठा लिया, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।