मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: भोपाल में प्रशिक्षण लेंगी जिले की तीन महिला सरपंच

भोपाल में प्रशिक्षण लेंगी जिले की तीन महिला सरपंच

Rewa News: रीवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदर्श हितैषी ग्राम पंचायत की महिला सरपंचों का भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसके लिए रीवा से तीन महिला सरपंचों(women sarpanches) का चयन किया गया है। इनमें जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत खड्डा की सरपंच(head) चम्मा शुक्ला, ग्राम पंचायत सौर की सरपंच प्रतिमा शुक्ला और त्योंथर जनपद के ग्राम पंचायत चुनरी की सरपंच सुनीता सिंह का नाम शामिल है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(international women’s day) पर पंचायतीराज मंत्रालय सरकार(ministry government) की ओर से महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए पहल शुरू की गई है। इस महिला हितैषी पंचायत पायलट को शुरू करने के लिए 5 मार्च 2025 को ईसीटी भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित मॉडल महिला हितैषी पंचायत की सरपंच को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button