MP news, रीवा शहर की शराब दुकान में ग्राहक बनकर पहुचे SDM, मिली अनियमितता लिया एक्शन।

0

MP news, रीवा शहर की शराब दुकान में ग्राहक बनकर पहुचे SDM, मिली अनियमितता लिया एक्शन।

रीवा। जिले में शासकीय कंपोजिट शराब दुकानों में महंगे दाम पर शराब बेचा जाना नई बात नहीं है मुनाफाखोरी के चक्कर में शराब कारोबारी एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेच रहे हैं
मनमानी तौर शराब का कारोबार करने की जानकारी लगते ही रीवा हुजूर एसडीएम अनुराग तिवारी उसकी सच्चाई जनाने के लिए ग्राहक बनकर शराब दुकान जा पहुचे और फिर उन्होने आचार संहिता के उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब विक्री करता हुआ पाए जाने पर दुकान सीज कर दिया। एसडीएम हुजूर के शराब दुकान में की गई छापेमारी शराब करोबारियों में खलबली है।

जानिए पूरा मामला

विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिसके तहत रात्रि एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने रीवा शहर के पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में छापेमारी किए। इस दौरान शराब दुकान संचालक के द्वारा न सिर्फ देर रात शराब बिक्री की जा रही थी बल्कि मंहगे दाम पर व्यापारी शराब बेंच रहा था। ऐसे आया पकड़ में बताया जाता है कि एसडीएम अनुराग तिवारी ग्राहक बनकर शराब की मांग किए, जिस पर दुकानदार ने उन्हें प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब विक्री की बात कही तथा कहा कि रात में शराब का यही रेट है। एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर अनुराग तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब की कालाबाजारी करने पर शराब दुकान को तत्काल सीज करवाया। इस दौरान तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.