MP news, अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चित BJP रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का लोगों का जूता उठाते वीडियो वायरल।
MP news, अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चित BJP रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का लोगों का जूता उठाते वीडियो वायरल।
बिना हाइजीनिक सुरक्षा के शौचालय की सफाई हो या फिर शहर का कचरा उठाकर रिक्शा में लेकर चलना रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का यह रूप प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चित रहा है अब एक और वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें सांसद जनार्दन मिश्रा एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे वहां लोगों ने जूते चप्पल मुख्य मार्ग पर ही उतार दिए थे जिसे व्यवस्थित करते सांसद देखे गए किसी ने उसे दौरान वीडियो बनाया अब वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
समाजवादी विचारधारा
समाजवादी विचारक रीवा के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों का जूता उठाकर लाइनअप करते हुए नजर आ रहे हैं यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सांसद जनार्दन मिश्रा की गांधीगिरी को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है बैठक के दौरान उठा रहे थे जूते जानकारी के तहत सांसद जनार्दन मिश्रा का जो वीडियो जूता उठाते हुए वायरल हो रहा वह रीवा जिले के लालगांव का है जहां वीडियो में देखा जा रहा है कि वहां कुछ लोग एकत्रित हैं और इसी बीच पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा लोगों के जूते अव्यवस्थित देखकर उसको व्यवस्थित करने में जुट गए और इसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लिए ।
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे सांसद।
भाजपा सेक्टर की बैठक थी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए और उन्होंने अव्यवस्थित तरीके से उतारे गए जूते चप्पलों को व्यवस्थित किया था , इस संबंध में सांसद जनार्दन मिश्रा से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया लालगांव सेक्टर में भाजपा की एक बैठक आयोजित की गई थी और जब वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो देखा कि लोग अपने जूते और चप्पल इधर-उधर अवस्थित रूप से रखे हुए हैं उसको व्यवस्थित करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय सांसद जनार्दन मिश्रा ने देते हुए कहा की एक जिम्मेदार नागरिक होना जरूरी है हर किसी को इस तरह की जिम्मेदारी अगर समझ में आ जाए तो सब चीज व्यवस्थित हो जाएगा उन्होंने बताया कि जब भी इस तरह की व्यवस्था को देखते हैं तो व्यवस्थित करना अपनी जिम्मेदारी समझते है।
अपने कारनामों से देशभर में हुए थे चर्चित।
यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह का काम किया है इससे पहले बिना हाइजीनिक सुरक्षा अपने हाथ से टॉयलेट की सफाई कर सुर्खियों में आए थे बता दें कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का यहां कोई पहल सामाजिक कार्य नहीं है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होकर खुद भी कचरा ठेला को धक्का मारते हुए लोगों के घरों से कचरा एकत्रित करते थे सरकारी स्कूल की कन्या शाला में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने हाथ से टॉयलेट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया था गंदी बस्ती में सफाई हो या फिर सरकारी मीटिंग के दौरान टेबल कुर्सी में जमीन कचरी धूल को देखकर सांसद जनार्दन मिश्रा सफाई में जुड़ जाते हैं इसी तरह एक बार फिर भी भाजपा के लाल गांव सेक्टर की बैठक में लोगों के जूते व्यवस्थित करके जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने की बात कह रहे हैं।