MP news, विधानसभा चुनाव के पूर्व गुढ़ थाना पुलिस ने रीवा सीधी टनल चेकिंग पॉइंट पर ₹3 लाख की राशि की जब्त।
विधानसभा चुनाव के पूर्व गुढ़ थाना पुलिस ने रीवा सीधी टनल चेकिंग पॉइंट पर ₹3 लाख की राशि की जब्त।
पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्दैनजर, रीवा जिले में अंतर्राज्यीय ,अंतर जिला नाको को चुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देश पूर्व से दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा डीएसपी मुख्यालय हिमाली सोनी के , मार्गदर्शन में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 11:00 बजे रीवा सीधी टनल ग्राम बदवार में, संचालित स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 8417 को चेक करने पर, चालक निलेश पिता हीरालाल जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी थाना चुरहट सीधी के पास से ₹3 लाख रुपए कैस जप्त किए गए।
चालक से रूपए कहां से लाए कहां ले जा रहे थे आदि पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज या रिकॉर्ड आदि प्रस्तुत नहीं किया। जो पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के चलते ₹300000 नगद जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही में निरीक्षक विकास कपीस, सहायक उप निरीक्षक सुरेश साकेत,प्रधान आरक्षक विनय शंकर तिवारी, मीन कुमार शुक्ला सहायन्त्री की सराहनीय भूमिका रही।