रीवा
Mauganj news:एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने वाले एएसपी को भेजा बटालियन!

Mauganj news:एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने वाले एएसपी को भेजा बटालियन!
मऊगंज . भारतीय और राज्य पुलिस सेवा के 68 पुलिस अधिकारियों के बुधवार को तबादले किए गए। इसमें 50 एडिशनल एसपी और 18 डीएसपी स्तर के अधिकारी हैं। 2020 बैच के मयूर खंडेलवाल को भोपाल से उज्जैन भेजकर एएसपी की कमान सौंपी गई है। 2021 बैच के नरेंद्र रावत को इंदौर से खरगोन में एएसपी बनाया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने वाले एएसपी अनुराग पांडे का भी तबादला किया गया। उन्हें मऊगंज से हटाकर 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर में तैनात किया गया है।
अनुराग ने दो दिन पहले एबीवीपी के पूर्व संगठन मंत्री भगवान सिंह मेवाड़ा पर 15 वर्षीय आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के आरोप पर केस दर्ज किया था।