रीवा

Maihar news:धान गबन में समिति प्रबंधक सहित तीन पर एफआईआर दर्ज!

Maihar news:धान गबन में समिति प्रबंधक सहित तीन पर एफआईआर दर्ज!

 

 

 

 

 

 

 

मैहर . मैहर जिले की सेवा सहकारी समिति जरौहा मनकीसर के समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व ऑपरेटर ने मिली भगत कर 4203.6 क्विंटल धान खुर्द-बुर्द कर दी। स्टॉक से गायब की गई धान की कीमत 96 लाख 68 हजार रुपए थी। विभाग ने मामले की जांच कराई तब यह घपला पकड़ में आया। शनिवार रात रामनगर थाना में मप्र स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक पंकज बोरसे ने समिति के समिति प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह, खरीदी प्रभारी संजीव तिवारी व ऑपरेटर अनिल कुमार दहायत के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आयोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा 316(5), 318(2) व 61(2)(ए) के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि धान का उपार्जन सेवा सहकारी समितियों व स्व- सहायता समूह के माध्यम से किया गया था। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के उपार्जन के लिए मनकीसर क्षेत्र में किसानो से धान उपार्जन के कार्य के लिए सेवा सहकारी समिति जरौहा का चयन किया गया था। 23 जनवरी को को धान उपार्जन समाप्त हो गया था लेकिन उसके बाद भी ई-उपार्जन पोर्टल की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार समिति जरौहा मनकीसरपर परिवहन कहेतु धान शेष दिखाई दे रही थी। इस गड़बड़ी का भौतिक सत्यापन कराया गया जिसमें 4203.6 क्विटल धान कम पाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button