Rewa News: अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
Rewa News: संजयगांधी अस्पताल(Sanjay Gandhi Hospital) में मरीजों और उनके परिजनों के साथ हो रही अभद्रता के विरोध में कांग्रेस(Congress) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज चौराहे के विवेकानंद पार्क से जिला कांग्रेस के कार्यकारी(District Congress Executive) अध्यक्ष कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, अरुण तिवारी आदि के नेतृत्व में अस्पताल तक पैदल मार्च किया गया।
अस्पताल(hospital) पहुंचने पर देर तक कार्यकर्ता मौन धारण किए अस्पताल परिसर के हनुमान मंदिर में बैठे रहे। इसके बाद मंदिर में ही ज्ञापन चढ़ाकर मीडिया के सामने अपनी बातें रखी।
कांग्रेस नेताओं(congress leaders) ने कहा, प्रदेश में बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था व रीवा में संजय गांधी अस्पताल, जिला अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में व्यापक गड़बडिय़ों, भ्रष्टाचार, अमानक दवाइयों का वितरण, आवश्यक मशीन उपलब्ध होने के बावजूद निजी पैथोलॉजी एवं जांच केन्द्रों व दवा दुकानों में परीक्षण के लिए भेजना, निजी अस्पतालों में बीमार व्यक्तियों को डॉक्टरों द्वारा भेजे जाने के साथ ही आए दिन मरीजों एवं अटेंडर के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय उप मुयमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के पास है। वह रीवा के विधायक भी हैं, उनके शहर में ऐसी अराजक स्थिति है। इस कारण कांग्रेस पार्टी जनता के हितों को लेकर आगे भी विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान लालमणि पांडेय, सुभाष तिवारी, डॉ संजय गौतम, सीमा सिंह, प्रभा, ममता तिवारी, राखी पांडेय, विजयलक्ष्मी, मनोज शुक्ला, अरविंद तिवारी, संघर्ष पांडेय, राजेंद्र तिवारी, छोटेलाल रजक, नरेंद्र शुक्ला, तुलसीदास शर्मा, धीरेंद्र मिश्रा, अमित त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।