Rewa news:महिला पुलिसकर्मियों की यूनिफार्म में रील वायरल, एसपी ने बिठाई जांच, कार्यवाही की गिर सकती है गाज!

Rewa news:महिला पुलिसकर्मियों की यूनिफार्म में रील वायरल, एसपी ने बिठाई जांच, कार्यवाही की गिर सकती है गाज!
रीवा. महिला पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया में रील बनाकर वायरल किया है। यूनिफार्म में बनाई गई रील अधिकारियों के संज्ञान में आ गई, जिसमें एसपी ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
दो महिला पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाकर उसको वायरल किया गया था। थाने के वाहन, रानी तालाब ड्यूटी सहित अन्य स्थानों पर उन्होंने अलग-अलग शाट की रील बनाई थी, जिसको सोशल नेटवर्किंग प्लेट फार्म में वायरल कर दिया। इसमें कुछ फिल्मी गाने भी डाले गए थे, जिसके साथ रील को वायरल किया गया था। उक्त कर्मचारियों की यह रील वायरल हो गई जिसको अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है। एसपी ने उक्त रील पर जांच के आदेश जारी कर दिये है जिसमें महिलाओं कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। वर्तमान में ज्यादातर पुलिसकर्मियों द्वारा रील बनाकर उसको वायरल किया जाता है। ऐसी रील जिसमें पुलिस की छवि खराब हो रही है उसको अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर सकते है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनावश्यक रील बनाकर वायरल करने से बचने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।