MP news, बेलगाम और लापवाह डाक्टरों और कर्मचारियों पर कलेक्टर मऊगंज ने कसी नकेल जारी होगी कारण बताओ नोटिस।
MP news, बेलगाम और लापवाह डाक्टरों और कर्मचारियों पर कलेक्टर मऊगंज ने कसी नकेल जारी होगी कारण बताओ नोटिस।
सिविल अस्पताल मऊगंज का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
रीवा । कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने सिविल अस्पताल मऊगंज का औचक निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित चिकित्सकों व स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी का भ्रमण किया तथा उपस्थित डॉक्टर्स को निर्देश दिये कि वह अपने पास चिकित्सा उपकरण रखें अनावश्यक मरीजों को नर्स के पास प्राथमिक जांच के लिये न भेजें। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई दुरूस्त रखने तथा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी होने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने एनआरसी का निरीक्षण कर बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी तथा निर्देश दिये कि भर्ती बच्चों को नियमित तौर पर फल अवश्य दिये जांय।
निर्माणाधीन अस्पताल की ली जानकारी।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिये अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा ताकि मरीजों को चिकित्सा सुविधा आसानी से मिले। उन्होंने अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी उपस्थित रहे।
कलेक्टर के निरीक्षण से मचा हड़कंप।
ज्ञात हो कि शासकीय अस्पतालों में अक्सर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ड्यूटी से नदारद रहते हैं जिसके कारण जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता देखने में आता है कि डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक में अधिक ध्यान देते हैं अब जिला कलेक्टर मऊगंज के निरीक्षण के बाद मऊगंज जिले की शासकीय अस्पतालों में पदस्थ लापरवाह चिकित्सीय और मेडिकल स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है कि कभी भी कहीं भी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पहुंच सकते हैं।
इनको जारी हुई नोटिस
1. डॉ० आर. बी. चौधरी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज।
2. डॉ. मो. वसीम मंसूरी, शिशु रोग विषेशज्ञ सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
3. पंकज पाण्डेय, चिकित्सा विशेषज्ञ सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
4. डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला, पी.जी.एम.ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
5. डॉ. कार्तिकेय पाण्डेय, पी.जी.एम.ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
6. डॉ. रवी प्रताप सिंह, दंत चिकित्सक सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
7. एस. डी. कोल, चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
8. डॉ. रेखा सिंघल, संविदा पी. जी. एम. ओ. सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज ।
9. डॉ. रवी प्रताप सिंह, दंत चिकित्सक सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज
10. डॉ. कुमुद पाठक, आयुष चिकित्सक सिविल अस्पताल मऊगंज जिला मऊगंज सभी उपरोक्त चिकित्सकों को
- कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि दिनांक 21.12.2023को कलेक्टर जिला मऊगंज द्वारा सिविल अस्पताल मऊगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके पास बी. पी. उपकरण, थर्मामीटर, टंग डिप्रेसर, पल्स ऑक्सीमीटर / बुखार जॉच के उपकरण आपके पास नही पाये गये । जिससे स्पष्ट होता है कि आप कर्तव्य के प्रति लापरवाह है। आपके द्वारा अपनें पदीय दायित्वों का सही ढ़ंग से निर्वहन न कर आपका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 उप नियम एफ के खण्ड (i) (ii) (iii) के अनुरूप न होकर कर्तब्य के प्रति लापरवाही की श्रेणी में आता है तथा आप उक्त कृत्य कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गये है।
अतः आप यह कारण बताओ नोटिस पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के अंदर अपना प्रतिवाद उत्तर प्रस्तुत करे कि क्यो न आपके विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, अपील) नियम1966 के नियम 10 अन्तर्गत लघुशस्ति अधिरोपित की जावे? निर्धारित समयावधि के भीतर आपका उत्तर प्राप्त न होनें पर यह मानकर कि आपको कुछ नही कहना है, नियमानुसार एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।