नशे की हालत में युवती ने मचाया उपद्रव हाई प्रोफाइल ड्रामा देख हैरान हो गई पुलिस और पब्लिक।

नशे की हालत में युवती ने मचाया उपद्रव हाई प्रोफाइल ड्रामा देख हैरान हो गई पुलिस और पब्लिक।
देखिए वीडियो 👇 👇
नशा अब पुरुषों तक सीमित नहीं रहा नशे के दलदल में अब महिलाएं भी कूद पड़ी है कई जगह पति पत्नी नशे की हालत में एक साथ देखे जाते हैं तो कहीं युवतियों को नशे की हालत में हंगामा करते बीच सड़क देखने को मिलता है ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामने आया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है घटना को लेकर बताया जाता है कि कोरबा जिले के टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए एक पक्ष का नेतृत्व एक महिला कर रही थी उसके साथ उसका पति भी था और वह स्कूटर पर सवार थी पति पत्नी दोनों नशे की हालत में थे दूसरा पक्ष कार में सवार था वो दोनों भाई थे घटना बीते गुरुवार देर रात की बताई गई है जहां रशियन युवती ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया।
स्कूटी सवार पति पत्नी ने खूब गाली गलौज और हंगामा किया और युवती ने पुलिस से भी बहस की मौके पर मौजूद पुलिस कह रही है कि FIR दर्ज कराइये इसके बाद कार्रवाई होगी। वहीं, दूसरे पक्ष के एक शख्स ने बीयर की बोतल से मारने का युवती पर आरोप लगाया है जिसमें दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है
घटना को लेकर बताया जाता है कि CSEB पुलिस चौकी अंतर्गत टीपी नगर में पब में दो गुटों के बीच विवाद हो गया था दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी और वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी सड़क पर हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी इनके ड्रामा को देखकर हैरान थी किसी तरह पुलिस ने मामले को सुलझाया तब जाकर कहीं शांति बहाल हुई।