Singrauli news::भाजपा सरकार में आवेदन को मंत्री भीख कहते हैं!

सिंगरौली. जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने बीते दिनों सड़क निर्माण पर सांसद की ओर से दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि भाजपा सरकार में आवेदन को मंत्री भीख कहते हैं और सोशल मीडिया पर सड़क की मांग करने को सांसद मीडिया में छाने की मंशा बताते हैं। ऐसी सोच वाले भाजपा जनप्रतिनिधियों से आम जनों की उमीद टूट गई है। उन्हें अपने मतदान किए पर भी पछतावा हो रहा है। सांसद राजेश मिश्रा की ओर से सड़क निर्माण कराए जाने में गिनाई गई अनेक कठिनाइयां, नाकामियों की नुमाइश और प्रसूति के लिए हेलीकॉप्टर देने, आकाश मार्ग की राहें मोहब्बत का तोहफा हैरत कर देने वाला है।
कहा कि अपने नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा की सरकार सहित सांसद और विधायकों की ओर से कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का नाम उछालना एक कलाकारी हो गई है। आदिवासी, दलित तथा पिछड़े वर्ग, किसान का अपमान करना संस्कार बन गया है। संसदीय क्षेत्र ग्राम खड्डी की एक जागरूक महिला लीला साहू द्वारा अपने गांव की सड़क निर्माण की समस्या बताते-बताते एक साल बीत गया। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद को चुनावी वादा याद दिलाया। इस पर सांसद ने उनका अपमान ही नहीं किया, बल्कि कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं पर भी आरोप लगाने से नहीं चूके।