Singrauli news: सीधी की लीला साहू ने रोड की उठाई आवाज तो खुलने लगी सीधी सिंगरौली के रोड की पोल

Singrauli news: सीधी की लीला साहू ने एक गांव की रोड की आवाज क्या उठाई कि मध्य प्रदेश के हर जिले से भाजपा सरकार की रोड का खुलासा होने लगा है । मध्य प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण गड्ढों में जल भराव एवं रोड की दुर्दशा को लोग वीडियो फोटो बनाकर सोशल मीडिया में डालकर भाजपा सरकार को यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि देखिए सच में सिंगरौली से लेकर पूरे मध्य प्रदेश का क्या हाल है यह तस्वीर सिंगरौली जिले का है जहां गोरबी बरगवां एवं मोरवा मुख्य मार्ग किया रोड गड्ढों में तब्दील है आए दिन लोग इन रोड पर दुर्घटना के शिकार होकर मौत के घाट उतर जातेहैं। सिंगरौली जिले की चारों तरफ रोड गड्ढों में है या गड्ढों में रोड है। यहां यही समझ नहीं आता है। मध्य प्रदेश के सीधी की रहने वाली लीला साहू ने जब वीडियो के माध्यम से अपने क्षेत्र की रोड बनवाने की बात सांसद से गुहार लगाई तो सांसद का भी बेतुका का बयान सीधी सिंगरौली की जनता को रास नहीं आ रहा है वही जनता से वसूले जा रहे टैक्स से पेमेंट लेने वाले यह जनप्रतिनिधि जनता के विकास एवं हित के कार्य पर बेतुका बयान देकर जनता का भी मजाक उड़ाते हैं।
सीधी सिंगरौली nh39 भी गड्ढों में तब्दील है, जिसके लिए आधा दर्जन बार टेंडर हो चुका है लेकिन अभी तक रोड नहीं बन पाया और पैसा खत्म हो गया, तो क्या उम्मीद किया जाए कि ग्राम पंचायत एवं शहर में रोड की अच्छी स्थिति होगी लेकिन सांसद राजेश मिश्रा को शहर एवं क्षेत्र की रोड कैसी भी हो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता वह तो सीधे हेलीकॉप्टर से उठवा लेने की बात करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल से लेकर सिंगरौली तक रोड की खबरे प्रसारित हो रही है जिससे भाजपा सरकार की किरकिरी हो रही है वही जनप्रतिनिधियों से जनता सीधे सवाल पूछ रही है।