रीवा

Rewa news, जिला पंचायत CEO के वाहन उपयोग में फर्जीवाडा़ फर्जी लाकबुक को लेकर कमिश्नर ने कलेक्टर को लिखा पत्र।

Rewa news, जिला पंचायत CEO के वाहन उपयोग में फर्जीवाडा़ फर्जी लाकबुक को लेकर कमिश्नर ने कलेक्टर को लिखा पत्र।

जिला पंचायत रीवा में वाहन घोटाला लाकबुक से खुली पोल संभागायुक्त ने कार्यवाही करने कलेक्टर को लिखा पत्र।

सामाजिक कार्यकर्ता जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी ने जिला पंचायत रीवा के भ्रष्ट सिस्टम की खोली पोल फर्जी लाकबुक की कमिश्नर से हुई शिकायत।

संवाददाता, अनुज प्रताप सिंह
आयुक्त रीवा संभाग ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के तहत हुई शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के वाहन की फर्जी लागबुक के संबंध में कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्र जारी किया है।
बता दें कि कमिश्नर रीवा संभाग रीवा ने आवेदक सामाजिक कार्यकर्ता जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी ग्राम पोस्ट पडरा तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा द्वारा जिला पंचायत रीवा में अधिग्रहित वाहनों के दुरुपयोग संबंधी प्रस्तुत शिकायती पत्र में उल्लेखित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधीजन एवं कार्यालय को अवगत कराने हेतु कलेक्टर रीवा को पत्र लिखा है यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि वर्तमान जिला पंचायत सीईओ जो आईएएस अधिकारी हैं उनके उपयोग में लाए जाने वाले वाहन के व्यय में फर्जीवाड़ा किया गया है।

यह है पूरा मामला

आवेदक रमाकांत त्रिपाठी के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी पर निम्न बिंदुओं का उल्लेख किया गया है कि, दिनांक 15/ 02 /2023/ से 03/0 7/ 2023 तक की लाकबुक मे उपयोग किये जा रहे वाहन क्रमांक अंकित नहीं है, साथ ही 15/0 2 /2023 से 30 /06 /2023 तक वाहन चालक के हस्ताक्षर नहीं है जिससे यात्रा ही संदेहास्पद प्रतीत हो रही है जबकि डीजल की खपत बराबर दर्शित है। लाक बुक में प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को कुल डीजल खपत, कुल यात्रा दूरी, शेष बचे डीजल की यात्रा का गोसवारा तैयार नहीं किया गया है, जिससे डीजल की औसत प्रति किलोमीटर खपत ज्ञात नहीं हो रही, इसी प्रकार आगामी माह में पूर्व माह के शेष बचे डीजल मात्रा का भी उल्लेख नहीं किया गया है। दिनांक 15 /05 /2023 से 31 /08/ 2023 की लाकबुक में ,प्रतिमाह डीजल खपत में काफी असमानता है। मार्च 2023 में कुल यात्रा 3605 किलोमीटर तथा क्रय डीजल का योग 224 लीटर दर्शित है, जबकि क्रय डीजल का वास्तविक योग 227 लीटर होता है लॉकबुक के मतानुसार 2665 किलोमीटर की यात्रा में खपत 224 लीटर डीजल की औसत खपत भी असमानता पूर्ण है। अगस्त 2023 में दिनांक 2 से19 तक अन्य वाहन क्रमांक एमपी 17बी- 1351 का उपयोग करना बताया जाकर उक्त अवधि की कुल यात्रा 1142 किलोमीटर के विरुद्ध 90 लीटर डीजल खपत बताई, वही 22 एवं 25 अगस्त को पुनः नए वाहन क्रमांक एमपी 04 – 27 716 का उपयोग किया जाना लागबुक में बताया जाकर 2 दिन यात्रा 600 किलोमीटर के विरुद्ध 70 लीटर डीजल क्रय कर 60 लीटर की खपत दर्शाते हुए माह के अंतिम यात्रा दिवस में 10 लीटर डीजल शेष बताया जा रहा, यहां पर भी औसत खपत भिन्न-भिन्न है।

कमिश्नर ने कलेक्टर को लिखा पत्र।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी के द्वारा जिला पंचायत रीवा में किये जा रहे वाहन और परिवहन घोटाले की शिकायत पर और सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत त्रिपाठी द्वारा दिए गए भ्रष्टाचार के ब्योरा के आधार पर प्रथम दृष्टया ही बड़ा गोलमाल नजर आता है ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस वाहन का उपयोग आईएएस अधिकारी जिला पंचायत सीईओ रीवा द्वारा किया जा रहा है उसी में बड़ा गोलमाल है जिसको लेकर कार्यवाही करने हेतु कमिश्नर रीवा संभाग ने रीवा कलेक्टर को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button