Rewa news, भीषण गर्मी के बीच हुई राहत की झमाझम बरसात लोगों के खिल उठे चेहरे।
Rewa news, भीषण गर्मी के बीच हुई राहत की झमाझम बरसात लोगों के खिल उठे चेहरे।
आज दोपहर लगभग 1:30 बजे से रीवा जिले में मौसम का मिजाज बदला और 43 डिग्री तापमान के बीच अचानक बरसात शुरू हो गई बता दे की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते माह अप्रैल से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ गया था और लगातार 40 डिग्री से ऊपर तापमान 48 डिग्री तक चलता रहा पूर्व में मौसम विभाग द्वारा 17 और 18 जून से मानसून आने की संभावना जताई गई थी लेकिन मानसून आने में अभी देरी है इसके पहले ही झमाझम बारिश शुरू हो गई इस बरसात से भीषण गर्मी की मार झेल रहे मनुष्य, जीव जंतु और वृक्षों को जीवनदान जैसा मिल गया है बरसात होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। देखा जाए तो विगत एक महीने से रीवा जिले में तापमान 42 डिग्री से लेकर अधिकतम 48 डिग्री तक चल रहा था इस भीषण गर्मी में कूलर और एसी भी जवाब दे चुके थे गर्मी जानलेवा साबित हो रही थी लेकिन बीते 24 घंटे से शुरू हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में राहत की बरसात।
अभी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून में दस्तक नहीं दी है बावजूद इसकी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सुबह छम छम बारिश होगी उसके साथ जबलपुर सागर विभाग बारिश होने की जानकारी दी गई है दोपहर लगभग 1:30 बजे से रीवा संभाग में झमाझम बारिश शुरू हो गई दोपहर बाद तक रुक रुक कर बारिश हो रही है आसमान में बादल छाए हुए हैं संभावना जताई जा रही है कि अभी और अच्छी बरसात है हो सकती वही मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं-कहीं रुक-रुक कर कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है भीषण गर्मी में राहत की बरसात होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
मानसून आने में अभी लगेगा टाइम।
मौसम विभाग के अनुसार केरल में एक दिन पहले मानसून दस्तक दे चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा सकती है कि 10 से 15 दिन में मानसून मध्य प्रदेश दस्तक देगा और अच्छी बारिश हो बहरहाल मानसून आने से पहले राहत की बरसात होना जानलेवा गर्मी से राहत देने का काम किया है हालांकि पूरे मध्य प्रदेश में बरसात नहीं हुई है बावजूद इसकी कुछ जिलों में ठीक-ठाक बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है।