रीवा
सिरमौर नगर परिषद सीएमओ डॉ. एस.बी. सिद्दीकी ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों में प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया A ग्रेड
सिरमौर नगर परिषद सीएमओ डॉ. एस.बी. सिद्दीकी ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों में प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया A ग्रेड
मनोज सिंह : विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : सिरमौर नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतों में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अगस्त माह में ईमानदारी से 100% वेटेज स्कोर प्राप्त करने पर सिरमौर नगर परिषद CMO डॉ. एसबी सिद्दीकी को A ग्रेड दिया गया है, जिनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए ओएसडी सह आयुक्त भरत यादव ने सिरमौर नगर परिषद में पदस्थ मुख्य नगर परिषद अधिकारी डाक्टर एसबी सिद्दीकी को बधाई पत्र देकर उनकी सराहना एवं प्रसंशा की है,
आपको बताते चले कि डॉ. एसबी सिद्दीकी के द्वारा लगातार सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है, इसके पूर्व भी जिले में प्रथम और प्रदेश मे दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके है।