रीवा

Rewa news, क्या सांसद निधि की 50 करोड़ राशि में हुई 50% कमीशन खोरी-? देखिए खास खबर।

Rewa news, क्या सांसद निधि की 50 करोड़ राशि में हुई 50% कमीशन खोरी-? देखिए खास खबर।

जैसे कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी जट चुका है लोकसभा प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं रीवा जिले के सांसद जनार्दन मिश्रा को भाजपा ने तीसरी बार टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की तैयारी अभी प्रत्याशियों के रूप में सामने नहीं आई है लेकिन वर्तमान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा के कार्यकाल में सांसद निधि में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा यह सार्वजनिक तौर पर कहा जाता है कि उन्होंने राजनीति से कुछ नहीं कमाया है रीवा शहर में उनका घर भी नहीं है और उन्होंने संसद रहते राजनीति से कुछ नहीं कमाया आम आदमी के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा सहज सरल स्वभाव के दिखाई देते हैं उनके रहन-सहन और स्वभाव के अनुरूप ही जनता उन्हें इमानदार मानती है भले ही उनका काम कहीं दिखाई नहीं देता लेकिन सांसद के रूप में जनार्दन मिश्रा अक्सर देखे जाते हैं।

सांसद निधि की 50 करोड़ राशि में भ्रष्टाचार।

अब लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ चुकी है भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा पर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है आज आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्र को भ्रष्ट सांसद बताते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास और पारदर्शिता का दावा करने वाली भाजपा के नेताओं द्वारा सरकारी खजाने को लूटने का खेल किया जा रहा है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने पिछले 10 सालों में आर्थिक अपराध के तो समस्त रिकार्ड ही तोड़ दिए हैं। रीवा लोकसभा के सांसद जर्नादन मिश्र को पिछलें दो पंचवर्षीय में 5 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष के अनुपात से 10 वर्षों में लगभग 50 करोड़ रूपये सांसद निधि के रूप प्राप्त हुआ था, इनके द्वारा शासन से प्राप्त होने वाली सांसद निधि का वर्ष 2014-15 से 2022-23 के बीच व्यय की गई राशि में अधिकांशतः ऐसे कार्य हेतु अनुशंसा कर राशि जारी कराई गई जिनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा कमीशन के कार्य थे। शासन द्वारा जारी निर्देश एवं आदेशों से हटकर इन कार्यों की अनुशंसा की गई। साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा यह भी आरोप लगाया है कि इन सभी कार्यों की अनुशंसा सांसद रीवा के बेटे  कबीर द्वारा एडवांस में 50 प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर करायी जाती है। ग्राम पचांयत के सरपंचों द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन देने के कारण ग्रेवल रोडो का कार्य ही मौके पर नही कराये गयें  और तो और वाटर टैंकर के नाम पर 11 करोड़ 93 लाख, यात्री प्रतीक्षालय करोड़ 26 लाख सोलर स्टीट लाईट 3 करोड़ अरसठ हजार, बाउड्रीबाल, ग्रेवल रोड सहित अन्य स्वीकृत कार्य 42 करोड़ 30 लाख 59 हजार रूपयें के कार्यों की अनुशंसा कर संबधित कंपनियों/ठेकेदारो से 50 प्रतिशत कमीशन से ज्यादा कमीशन प्राप्त कर जारी की गई, जिसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन एवं ईओडब्ल्यू में की जा रही है ताकि उनके संज्ञान में आ सके और उक्त जांच एजेंसियां अपने हिसाब से सच्चाई की तह तक पहुंच सके।

भ्रष्टाचार के लगे आरोपों के क्या हैं मायने।

लोकसभा चुनाव आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है रीवा लोकसभा सांसद पर सांसद निधि की राशि में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं इन आरोपों से यह मायने निकाले जा सकते हैं कि विरोधी पक्ष उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहा है लेकिन इससे भी अधिक मायने यह रखता है कि आखिर सांसद निधि से मिली इतनी भारी भरकम राशि रीवा जिले में कहां और किस तरह से खर्च की गई है, मान लेते हैं कि आरोप प्रत्यारोप राजनीतिक हथकंडा हो सकता है क्योंकि अब लोकसभा चुनाव सामने है तो विरोध तो होना ही है लेकिन जिस तरह से सांसद जनार्दन मिश्रा पर आरोप लगे हैं उन आरोपों को भी खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि 10 वर्ष तक जनार्दन मिश्रा सांसद रहे हैं सांसद निधि से काफी राशि भी खर्च हुई है ऐसे में यह जानने का हक सभी को है कि सांसद ने कहां और कितना काम करवाया है-? क्या सांसद निधि की राशि सही मायने में जनता के और क्षेत्र के काम आ रही है या फिर कमीशनखोरी के चक्कर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

पत्रकारों के सवाल पर असहज हुए पूर्व आप नेता।

बता दें कि प्रमोद शर्मा आम आदमी पार्टी के रीवा ग्रामीण अध्यक्ष रहे थे और आम आदमी पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान पद से हटा दिया था क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश में सिर्फ सेमरिया विधानसभा सीट ही ऐसी रही है जहां आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारे और प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अभय मिश्रा को समर्थन दिया था अब फिर लोकसभा चुनाव की जब सरगर्मी बढ़ी है तो एक बार फिर प्रमोद शर्मा मैदान में कूद पड़े हैं और उन्होंने सांसद जनार्दन मिश्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सहज सरल स्वभाव के दिखाई देने वाले भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो सकते हैं पत्रकारों ने पूर्व आप नेता से यह सवाल किया कि आप सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के लिए काम करते हैं और उनके इशारे पर विरोधियों पर आरोप लगाकर बदनाम करते हैं पत्रकारों के ऐसे सवालों से आप नेता असहज दिखाई दिये, ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी में रहते प्रमोद शर्मा पर सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अभय मिश्रा के लिए काम करने के लगे आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था, हालांकि यह उनका निजी राजनीतिक मामला है, वो किसके साथ काम करते हैं किस पार्टी में जाते हैं उससे भी ज्यादा यह मायने रखता है कि रीवा सांसद ने 10 वर्षों में क्या कार्य किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button