युवराज दिव्यराज सिंह ने तीसरी बार किया सिरमौर फतह निकला विशाल विजय जुलूस, जगह जगह किया गया स्वागत
ब्यूरो रिपोर्टDecember 5, 2023Last Updated: December 5, 2023
2 minutes read
युवराज दिव्यराज सिंह ने तीसरी बार किया सिरमौर फतह निकला विशाल विजय जुलूस, जगह जगह किया गया स्वागत
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में विधायक का भव्य स्वागत।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले की सिरमौर विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार भाजपा के दिव्यराज सिंह ने भारी मतों से सिरमौर फतह किया है रीवा राजघराने के युवराज दिव्यराज सिंह ने बसपा उम्मीदवार बीडी पांडेय को पराजित किया है कांग्रेस पार्टी यहां तीसरे स्थान पर रही युवराज दिव्यराज सिंह को लाडली बहन योजना और भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भरपूर साथ मिला सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीसरी बार भी भारी मतों से विजई बनाकर युवराज के प्रति अपना विश्वास जाते हैं सिरमौर से जीत का परचम लहराने वाले विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा जन सैलाब के साथ विशाल विजयी जुलूस निकाला गया जहा सिरमौर विधानसभा में जगह जगह स्वागत किया गया ।
यूकेएस पैलेश में किया गया भव्य स्वागत।
तीसरी बार निर्वाचित सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह सहित युवरानी , महराजा पुष्पराज सिंह सहित महारानी के सिरमौर नगर प्रवेश करते ही नगर परिषद अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सोनी, सेवा निवृत्त प्राचार्य उमा प्रताप सिंह, श्रीकांत सिंह, राजेंद्र सिंह, नारेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, श्रीधर शुक्ला, बालेंद्र शेखर चतुर्वेदी, कमलेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी तिवारी, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, शिवकुमार सोनी, पार्षद, सरपंच, जनपद पंचायत सिरमौर अध्यक्ष रवीना साकेत, महिला मोर्चा अध्यक्ष सौदामिनी गुप्ता , व्यापारी, हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक, महिलाए , लाडली बहनों ने डीजे , पटाखों के साथ जय स्तंभ से बाजार, क्योटी रोड होते हुए यूकेएस पैलेस में स्वागत के साथ अभिवादन किया गया।
भाजपा कार्यकर्ता के साथ लाडली बहनों ने किया स्वागत।
सिरमौर में जीत की हैट्रिक लगाने वाले विधायक युवराज दिव्यराज सिंह एवम युवरानी का सिरमौर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लाडली बहनों की टोली ने पुष्प वर्षा, अबीर, माल्यार्पण के साथ क्योटी तिराहा में अभिवादन किया गया । वही नेता के स्वागत में जगह जगह बड़े बड़े बैनर, कटाउट लगाए गए थे सिरमौर क्षेत्र में विधायक युवराज दिव्यराज सिंह के स्वागत में उमड़े जन सैलाब से यह साबित होता है कि उनकी लोकप्रियता अभी भी लगातार बनी है उनके व्यवहार और भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभाव जनता के बीच काफी प्रभावशाली है इसी कारण तीसरी बार उन्होंने सिरमौर फतह किया है।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टDecember 5, 2023Last Updated: December 5, 2023