Triumph Speed T4 : रॉयल एनफील्ड और केटीएम को टक्कर देने वाली सबसे किफायती ट्रायम्फ बाइक
Triumph Speed T4 : त्योहारी सीजन को देखते हुए बजाज ने बाजार में दो मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं। इसमें ट्रायम्फ की सबसे किफायती बाइक्स में से एक ‘ट्रायम्फ स्पीड टी4’ भी शामिल है। ‘ट्रायम्फ स्पीड टी4’ रॉयल एनफील्ड और केटीएम को कड़ी टक्कर देगी।
दूसरा मौजूदा स्पीड 400 का अपडेटेड वर्जन है। ट्रायम्फ स्पीड टी4 एक किफायती बाइक है, लेकिन इसमें स्पीड 400 इंजन लगा है। यह किफायती कीमतों पर बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा।
कंपनी ने भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्पीड टी4 की कीमत 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। इसका मुकाबला 350-500cc सेगमेंट में रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिलों से होगा। आरामदायक सवारी के साथ अधिक प्रदर्शन चाहते हैं
नई ट्रायम्फ स्पीड टी4 में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 30.6 bhp की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस इंजन को कम टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। कंपनी ने कहा कि 2500 आरपीएम पर 85 प्रतिशत टॉर्क उपलब्ध हो जाता है।