देशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज
किशोरी के साथ फरार हुई महिला पहले शादी रचाई फिर घर में तस्वीर भेज कर उड़ा दिए परिवार वालों के होश!
किशोरी के साथ फरार हुई महिला पहले शादी रचाई फिर घर में तस्वीर भेज कर उड़ा दिए परिवार वालों के होश!
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है एक शादीशुदा महिला को एक किशोरी से प्रेम हो गया और वह महिला किशोरी के साथ फरार हो गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की जयमाला पहनाया गया मांग में सिंदूर भरे और शादी की तस्वीर घर में भेज कर परिवार वालों के होश उड़ा दिए।
शादी के बाद दोनों लड़कियां लापता है पुलिस अपनी तरफ से छानबीन कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां कोतवाली क्षेत्र के एक कपड़े के दुकान में काम करती थी वहीं से इनका प्रेम प्रसंग चालू हुआ था और प्रेम इतना हद तक बढ़ गया की बात शादी तक आ गई उन्होंने आपस में शादी करने की योजना बनाई और घर से बाहर भाग कर दोनों ने शादी रचा ली शादी रचाने के बाद कुछ तस्वीरें घर वालों के पास भेज कर उनके होश उड़ा दिए।
परेशान परिवारजन कुछ समझ पाए इससे पहले दोनों लड़कियां वहां से फरार हो चुकी थी हालांकि इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस उन दोनों लड़कियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है पुलिस ने इस बात की भी सांत्वना दी कि उन्हें ढूंढने में वह जल्दी सफलता प्राप्त करेंगे।