मध्य प्रदेश

MP news, शिवराज सरकार की बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात मिलेंगे हर माह 8000 से ₹10000

MP news, शिवराज सरकार की बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात मिलेंगे हर माह 8000 से ₹10000

 

 

विराट वसुंधरा, भोपाल ब्यूरो, रोहित त्रिपाठी

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार इन दिनों जनकल्याणकारी योजनाओं की बरसात कर रहे हैं लाड़ली लक्ष्मी योजना लाडली बहन योजना लाडली बहना आवास योजना संबल योजना जैसी अनेकों योजनाओं के जरिए प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार फरिश्ता बनकर खड़ी है इसी कड़ी में बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बेहतरीन कदम उठाया है

हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY)की जो हाल ही में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है

इस योजना में अब तक 9 लाख से अधिक युवाओं ने अपनी रुचि दिखाई और योजना के पोर्टल पर पंजीकृत किया है, जो युवाओं में सीखने के रूझान को दर्शाता है। योजना के तहत प्रतिष्ठान प्रतिदिन अनुबंध सृजित कर रहे है और युवा उत्साहपूर्वक प्रतिष्ठानों में सीखने जा रहे हैं।

 

 

कंपनियां देंगी रोजगार,

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदनों में से कंपनियां योग्यता के आधार पर आवेदकों का चयन करेंगी और फिर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इनमें से चयनित आवेदन को कंपनी में बुलाया जाएगा और फिर योग्यतानुसार काम और दिया जाएगा युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर उन्‍हे रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा, प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उनकी योग्‍यता के हिसाब से 8000 से 10000 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।

इस योजना में देय वेतन की राशि में 75% भागीदारी राज्य सरकार की तथा 25% भागीदारी कंपनियों की होगी इसमें प्रशिक्षण 1 साल की होगा, लेकिन कुछ पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण सीमा 6 से 9 महीने रखी गयी है।

 

कैसे करें आवेदन?

 

आवेदक MMSKY पोर्टल पर पंजीयन पर क्लिक करें।यदि आप पात्र हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें।

समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजा जाएगा OTP दर्ज करें। इसके बाद आपकी जानकारी स्‍वत: प्रदर्शित होगी।

एप्लीकेशन सबमिट करने पर आपको SMS से यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा।लाॉग इन कर शैक्षणिक योग्यता और संबंधित दस्तावेज संलग्न करे शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे आप अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं, जहां ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस स्थान का चयन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button