Rewa news:छठवीं की छात्रा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी!

Rewa news:छठवीं की छात्रा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी!
रीवा. जिलेभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उमंग के साथ मनाया जाएगा। मुय समारोह एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को समारोह की फाइनल रिहर्सल हुई। इसमें सेक्रेट हार्ट स्कूल की कक्षा छठवीं की छात्रा आया सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पूर्वाभ्यास समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान कैडेटों के साथ ही पुलिस की टुकड़ी ने फुल ड्रेस में परेड निकाला। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिपं सीइओ व एडीएम सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा कार्यक्रम में शामिल पुलिस जवान तथा विद्यार्थी शामिल रहे।
सम्मानित होंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा वीर नारियां
गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का समान किया जाएगा। साथ ही अधिक आयु अथवा स्वास्थ्य कारणों से जो समारोह में शामिल न हो सकें उन्हें घर पर जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम
गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन रीवा विकासखण्ड की हाईस्कूल चोरहटा में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसमें उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीइओ सपना त्रिपाठी भी शामिल होंगी।